- Home
- Entertainment
- TV
- सिद्धार्थ शुक्ला ने पंजाब की कैटरीना को दिया सरप्राइज, पानी में फेंक कर विश किया बर्थडे
सिद्धार्थ शुक्ला ने पंजाब की कैटरीना को दिया सरप्राइज, पानी में फेंक कर विश किया बर्थडे
मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 की पसंदीदा कंटेस्टेंट शहनाज गिल उर्फ पंजाब की कैटरीना आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में मंगलवार की देर रात को सिद्धार्थ शुक्ला उन्हें सरप्राइज देने उनके घर पहुंचे और बर्थडे विश किया। इस मौके पर एक्ट्रेस के परिवारवालों के साथ सिद्धार्थ भी थे। शहनाज ने केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इनका सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहनाज ने शेयर किया है वीडियो...

शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है। इसमें सिद्धार्थ शुक्ला उनका हाथ पकड़े होते हैं और दूसरे शख्स उनका पैर पकड़ रखा था। इसके बाद एक्टर्स द्वारा 27 बार काउंटिंग की जाती है और फिर उन्हें वो पूल में फेंक देते हैं।
इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के कुछ और वीडियोज भी शेयर किए हैं, जिसमें केक कटिंग वाला नजारा भी है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में पंजाब की कैटरीना अपनी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं और वहां सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज के ठीक पीछे खड़े नजर आ रहे हैं।
वहीं, शहनाज भी अपने बर्थडे को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रही हैं और खुद को भी बेस्ट विशेज देती हैं। वो केक काटती हैं और सबसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला को खिलाने पहुंचती हैं। इसके बाद एक्टर उनका हाथ पकड़कर परिवार वालों की तरफ मोड़ देते हैं और पहले उन्हें केक खिलाने को कहते हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की जोड़ी को लोग 'बिग बॉस 13' से ही खूब पसंद कर रहे हैं। कई फैन्स ऐसे हैं जो उन्हें हमेशा साथ में देखना चाहते हैं।
प्यार से फैन्स इस जोड़ी को सिडनाज कहकर बुलाते हैं। हाल ही में सिद्धार्थ और शहनाज गोवा गए थे, जहां उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो की शूट किया। दोनों अक्सर कहीं न कहीं साथ दिख ही जाते हैं।
इसके साथ ही सिडनाज की शादी को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर कई बार उनसे रिक्वेस्ट करते दिखे हैं। दरअसल, बिग बॉस में एक्ट्रेस कई बार सिद्धार्थ से अपने दिल की बात कह चुकी हैं।
इसके बाद जब शो खत्म हुआ तो फैंस इनसे शादी करने के लिए रिक्वेस्ट करते दिखते थे। हालांकि, शादी की खबरों पर सिद्धार्थ शुक्ला ने कभी चुप्पी नहीं तोड़ी बल्कि वो अपने रिश्ते को बस दोस्ती बताते हैं।