- Home
- Entertianment
- TV
- पति से ही भिड़ गई TV की छोटी बहू, फिर एक-दूसरे को खूब सुनाई खरी-खोटी, गुस्से में उठाया ये चौंकाने वाला कदम
पति से ही भिड़ गई TV की छोटी बहू, फिर एक-दूसरे को खूब सुनाई खरी-खोटी, गुस्से में उठाया ये चौंकाने वाला कदम
- FB
- TW
- Linkdin
प्रोमो में अभिनव, रुबीना से बोलते हैं कि तुमने राखी का मजाक उड़ाया तो उसे वाकई में बहुत बुरा लगा होगा। तो रुबीना बोलती हैं सुन लिया न अब यहां पर दोबारा बोलने की जरूरत नहीं है।
अभिनव कहते हैं कि लगातार किसी को पिक करने से तुम्हें कुछ हासिल नहीं होगा। तुम क्या उनके लेवल तक जा सकती हो। रुबीना गुस्स में बोलती हैं- यार बोल तो रही हूं समझ आ रहा है।
पत्नी की बात सुनकर अभिनव गुस्सा हो जाते हैं और बोलते है- अपना इगो साइड पर रखो थोड़ी देर, बोल रहा था न उस दिन सोने को लेकर ड्रामा मत करो। अब ये रोज तेरे पर चढ़ेंगे।
फिर रुबीना बोलती हैं- मैं ड्रामा नहीं कर रही थी। मुझे सोने को लेकर इश्यू है। तुम मुझे मत बताओ, चुप रहो। अभिनव बोलते हैं कि मैं तुमसे इररिटेट हो रहा हूं। तो रुबीना कहती हैं कि तुम्हारी भी बहुत सारी हरकतें होती हैं जिनसे मैं इररिटेट होती हूं। प्लीज मुझे ब्रेक दे दो।
पत्नी की बात सुनकर अभिनव बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाते है और बोलते है- लोगों से इतना कुछ सुनती हो, मेरे से भी 5 मिनट सुनने की क्षमता रखा करो। रुबीना, अभिनव के सामने हाथ जोड़ती हैं और कहती हैं मैं तुम्हारे सामने भीख मांगती हूं, चुप रहो।
फिर रुबानी गुस्से में उठकर चली जाती हैं। इसके बाद अभिनव, रुबीना के पास जाते हैं और कहते है ऐसा दोबारा मेरे साथ मत करना, बाहर आओ और बैठो।
बता दें कि शो में जैस्मिन, निक्की और रुबीना ने राखी का मजाक बनाया था, जिस पर सलमान ने तीनों को डांटा था। इसके अलावा शो में सोने को लेकर रुबीना-सोनाली और अर्शी के बीच झगड़ा हो चुका है।