- Home
- Entertianment
- TV
- क्या चंद रुपयों के लिए विकास गुप्ता और उनकी मां के रिश्ते में आई दरार, इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा
क्या चंद रुपयों के लिए विकास गुप्ता और उनकी मां के रिश्ते में आई दरार, इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
विकास गुप्ता के घर से बेघर हो जाने के कारण सलमान खान घरवालों से खफा दिखे और उन्होंने वीकेंड का वार में कहा कि इस दौरान किसी घरवाले ने उनका स्टैंड नहीं लिया।
सलमान ने इस दौरान हर कंटेस्टेंट से एक-एक करके पूछा कि अगर कोई उनके माता-पिता को उनकी लड़ाई के बीच घसीटता है तो वो क्या करेंगे? इसके जवाब में कुछ ने कहा कि वो भी विकास की तरह जवाब देंगे तो कुछ ने कहा कि वो धक्का नहीं देंगे, लेकिन अन्य तरीकों से उन्हें सबक जरूर सिखाएंगे।
सलमान ने कहा कि वो भी शायद विकास की तरह ही रिएक्ट करते। शो में उन्होंने विकास का समर्थन किया और अर्शी से कहा कि 'किसी को भी किसी के पिता या मां पर जाने का अधिकार नहीं है।' सलमान ने आगे कहा कि 'अर्शी इस बार शो से बहुत इज्जत कमाकर जाएंगी।'
इसके बाद अपने बचाव में अर्शी ने सलमान से कहा कि विकास ने पहले उनके अब्बा का जिक्र किया था। उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था। उन्होंने खुलासा किया था कि 'दूसरों को क्या पता नहीं है कि विकास का उनकी मां के साथ तनावपूर्ण संबंध हैं। उनकी मां ने उन्हें फोन किया था और इलाज के लिए हर महीने 50 हजार रुपए मांगे थे।'
आरोपों का सिलसिला यहीं नहीं थमा इसके बाद टीवी की 'छोटी बहू' यानी रुबीना दिलैक ने खुलासा किया कि अर्शी खान ने विकास की सेक्शुएलिटी पर सवाल खड़े किए थे। अपनी लड़ाई के बीच वो उनके परिवार को ले आई थीं।
रुबीना ने सलमान से ये भी कहा कि अर्शी ने विकास की निजी जिंदगी को लेकर कई बातें कही, जिससे वो पूरी तरह टूट गया था। विकास को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।