- Home
- Entertainment
- TV
- बिग बॉस में अश्लीलता की हद पार, टास्क जीतने एक्ट्रेस ने ट्राउजर में छुपाया मास्क, मचाया गंद
बिग बॉस में अश्लीलता की हद पार, टास्क जीतने एक्ट्रेस ने ट्राउजर में छुपाया मास्क, मचाया गंद
मुंबई. बिग बॉस के घर में टास्क जीतने के लिए कंटेस्टेंट का जुनून कई बार देखने को मिलता है। लेकिन टास्क जीतने के लिए ऐसी हरकत कर जाना, जो देखकर सभी को शर्मिंदा होना पड़े ये कम ही देखने को मिला है। अब बिग बॉस के 14वें सीजन में साउथ की एक्ट्रेस निक्की तंबोली के साथ ऐसा ही कुछ देखने के लिए मिला। दरअसल, उन्होंने टास्क को जीतने के लिए मास्क को अपने ट्राउजर के अंदर डाल लिया। उनकी इस हरकत की घरवालों ने भी आलोचना की और कहा कि 'गंद मचा दिया।' सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स...

सोशल मीडिया पर लोग निक्की की हरकत देख कमेंट्स कर रहे हैं। एक्ट्रेस को स्वामी ओम कहा जा रहा है। मंगलवार को टेलीकास्ट किए गए एपिसोड में बिग बॉस द्वारा दिए गए 'गैस मास्क' टास्क में निक्की इसे जीतने के लिए अपनी हर कोशिश आजमाती आती हैं।
टास्क के दौरान सीट बचाने के लिए निक्की मास्क को अपने ट्राउजर्स के अंदर रख लेती हैं। उनकी इस हरकत पर राहुल वैद्य कहते हैं- 'ये मत कर ये तू गंध मचा रही है। ये बहुत चीप और गंदा है। सीट बचाने के साथ इज्जत भी रख।'
राहुल के अलावा घर के बाकी कंटेस्टेंट्स भी निक्की पर भड़क उठते हैं। नैना, पवित्रा सभी निक्की की हरकत को घटिया बताते हैं। निक्की अब तक के खेल में काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आई हैं। बहस हो या टास्क हर जगह वो बुलंद आवाज में अपनी राय रखती नजर आई हैं।
निक्की की हरकत के कारण घरवाले परेशान भी हुए हैं, लेकिन निक्की अपनी बातों पर अड़ी रही हैं और वीकेंड का वार में सलमान खान ने उनकी तारीफ भी की है।
बता दें सोमवार के एपिसोड में निशांत मलकानी और कविता कौशिक एविक्ट हुए हैं। निशांत को कंटेस्टेंट्स ने और कविता को जनता ने घर से बाहर का रास्ता दिखाया।
इसी के साथ रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गए हैं। आगे यह गेम और भी दिलचस्प होगा जब कैप्टन एजाज खान, जैस्मिन को नॉमिनेशन से बचाते नजर आए। इसके लिए पवित्र पुनिया फूट-फूटकर रोती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।