- Home
- Entertianment
- TV
- बिग बॉस 14: कंटेस्टेंट को अब हर हफ्ते नहीं मिलेंगे पैसे, इस बार शो में दिखेंगे ये 7 बड़े बदलाव
बिग बॉस 14: कंटेस्टेंट को अब हर हफ्ते नहीं मिलेंगे पैसे, इस बार शो में दिखेंगे ये 7 बड़े बदलाव
- FB
- TW
- Linkdin
एक पॉपुलर एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक 'बिग बॉस 14' के मेकर्स ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार दो नए फैसले लिए हैं। इसमें पहला तो ये है कि 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट को हर हफ्ते पैसा नहीं मिलेगा।
बता दें कि इससे पहले के सीजन्स में कंटेस्टेंट को हर हफ्ते पैसा दिया जाता था। इस बार मेकर्स सीमित बजट को देखते हुए प्री-प्लान्ड बजट के मुताबिक ही उन्हें पैसों का भुगतान करेंगे।
इसके अलावा जो दूसरा अहम बदलाव देखने को मिलेगा, वो ये है कि अगर किसी कंटेस्टेंट का बॉडी टेम्परेचर एक लिमिट से ऊपर मिलता है या फिर उसके भीतर कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो उसे शो से फौरन एलिमिनेट कर दिया जाएगा।
बिग बॉस 14 के मेकर्स ने यह फैसला कंटेस्टेंट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। बता दें कि कई सेलेब्स ने 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया है क्योंकि वो कोरोना में किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।
खबरों की मानें तो इस बार शो की थीम जंगल होगी और इसकी शूटिंग सलमान के फॉर्महाउस पर होगी, जहां पर सेलेब्रिटीज के साथ-साथ आम आदमी भी शो में पार्टिसिपेट कर पाएंगे।
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को इस बार कई सुख सुविधाएं मिलने वाली हैं। इस बार कंटेस्टेंट्स को घर में रहते हुए बाहरी दुनिया से जुड़ने का मौका भी मिलेगा।
बिग बॉस के घर में रह रहे लोग इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की मदद से अपने परिवार और चाहने वालों से बात कर सकेंगे। बताया जा रहा है इस बार मेकर्स, कंटेस्टेंट्स को ब्लॉग और वीडियो मैसेज बनाने की इजाजत देने वाले हैं, जो कि इन लोगों के परिवार तक पहुंचाया जाएगा।
बिग बॉस के घर में एक स्पा बनाया जाएगा जहां पर घर के लोग अपनी मर्जी से कभी भी जा सकेंगे। इतना ही नहीं घर में एक रेस्टोरेंट सेटअप भी होगा, जहां पर घरवालों को लजीज खाना खाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा मेकर्स घर में एक स्पोर्ट्स क्लब सेक्शन बनाने वाले हैं, जहां जिम और स्विम करने की आजादी होगी।
मेकर्स इस बार घर के लोगों की पसंद-नापसंद का भी पूरा ख्याल रखने वाले हैं। घर में एक शॉपिंग सेक्शन भी होगा जहां पर घर के लोगों को खरीदारी करने का भी मौका मिलेगा। एक सिनेमाघर भी बनाया जाएगा जहां पर फिल्म देख सकेंगे।
साथ ही ये खबर भी है कि सलमान ने शो को होस्ट करने के लिए अपनी फीस में इजाफा कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 14 के एक एपिसोड में काम करने के लिए सलमान 16 करोड़ रुपए फीस लेने वाले हैं। वैसे, हर नए सीजन के साथ सलमान अपनी फीस बढ़ा देते हैं।