- Home
- Entertianment
- TV
- Bigg Boss 14 : सलमान खान के शो में धमाकेदार एंट्री मारेंगी माधुरी दीक्षित, फिर होगा शॉकिंग एलिमिनेशन
Bigg Boss 14 : सलमान खान के शो में धमाकेदार एंट्री मारेंगी माधुरी दीक्षित, फिर होगा शॉकिंग एलिमिनेशन
- FB
- TW
- Linkdin
माधुरी दीक्षित के आते ही शो से एक कंटेस्टेंट का पत्ता साफ होने वाला है। इसका मतलब है कि माधुरी की एंट्री के साथ ही शो को टॉप 4 फाइनलिस्ट मिल जाएंगे। माधुरी इस शो में डांस दीवाने 3 के को-जज धर्मेश येलांदे और तुषार कालिया के साथ एंट्री लेंगी।
सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। इस लिस्ट में हम आपके हैं कौन और साजन, दिल तेरा आशिक और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी सुपरहिट फिल्मों के नाम हैं। सलमान और माधुरी अच्छे दोस्त है।
ग्रैंड फिनाले में नोरा फतेही धूम मचाने वाली हैं। एक प्रोमो सामने आया है, इसमें नोरा की झलक दिखाई गई है। शो में नोरा के अलावा धर्मेंद्र और रितेश देशमुख भी शानदार एंट्री करते नजर आएंगे। धर्मेंद्र प्यार पर ज्ञान देंगे तो रितेश गुदगुदाते नजर आएंगे।
सलमान के इस कंट्रोवर्सियल शो की वोटिंग लाइन्स बंद हो चुकी है। फिनाले के आखिरी कुछ पलों में ऑडियंस से लाइव वोटिंग करवाई जाएगी। इसके बाद ही सलमान इस शो के विनर का ऐलान करेंगे।
इसी बीच खबर यह आई थी कि निक्की तंबोली शो छोड़कर जा चुकी है। लेकिन बाद में यह बात सामने आई कि निक्की को बिग बॉस ने 6 लाख का ऑफर दिया था कि आप 6 लाख रुपए लेकर शो छोड़ सकती हैं लेकिन निक्की ने कह दिया कि वे इस तरह से पैसे लेकर शो नहीं छोड़ेंगी। वैसे, शो के होस्ट सलमान खान ने पहले ही साफ कर दिया है कि इन पांचो में से कोई विनर हो सकता है। क्योंकि कभी भी सीन पलट सकता है।
रुबीना दिलाइक के भतीजा-भतीजी का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों बच्चे अपनी चाची के लिए सड़क पर खड़े होकर फैंस से वोट करने की अपील करते नजर आ रहे हैं। अभिनव शुक्ला ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- यह सबसे अच्छा और प्यारा वीडियो है...मेरे दो प्यारे बच्चे अपनी चाची को बिग बॉस जीतने के लिए बधाई दे रहे हैं। वीडियो में बच्चे बोल रहे हैं- वोट फॉर रुबीना चाची।
सोशल मीडिया पर आ रहे वोटिंग ट्रेंड्स की मानें तो रुबीना दिलाइक को 34 प्रतिशत के लगभग वोट मिल रहे हैं। पहले यह आंकड़ा 41 प्रतिशत के करीब था। हालांकि अब सीन पलट चुका है। राहुल वैद्य के वोट की बात की जाए तो उन्हें 30 प्रतिशत के करीब वोट मिल रहे हैं। रुबीना और राहुल के बीच वोट्स का आंकड़ा केवल 4 प्रतिशत का रह गया है, जो कि बहुत बड़ा अंतर नहीं है।
फिनाले में राहुल वैद्य और रुबीना दिलाइक में जबरदस्त टकराव होने वाला है। आखिरी बार ये दोनों दुश्मन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे। वहीं, फिनाले में राहुल वैद्य और एली गोनी जय और वीरू बनकर एंट्री करने वाले हैं।