टीवी की नागिन ने इनसे कही दिल की बात, बोलीं- 'मेरे घरवालों को मना लेना यार'
- FB
- TW
- Linkdin
पार्टी में कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे के साथ जमकर पार्टी की और डांस के दौरान ही दोनों ने अपनी फ्यूचर प्लानिंग तक डाली। पार्टी में जैस्मिन और अली गोनी ने स्पेशल डांस किया। दोनों के बीच वैसे भी कुछ छिपा नहीं है। दोनों सुख-दुख में हमेशा एक-दूसरे का साथ देते हैं। इस दौरान जैस्मिन ने अली से स्पेशल रिक्वेस्ट की।
डांस करने के दौरान टीवी की नागिन यानी जास्मिन भसीन अली से रिक्वेस्ट करती दिखीं कि वो उनके पैरेंट्स को मना लें। एक्ट्रेस अली से कहती हैं कि 'मेरे घरवालों को मना लेना यार... प्लीज। तू बोलेगा तो मान जाएंगे।'
वहीं, जब जैस्मिन अली से रिक्वेस्ट कर रही होती हैं तो वो उनसे नजरें चुरा लेते हैं और जवाब देते हैं, 'मैं उन्हें फोन करूंगा... तब बात कर लेंगे।'
अली और जैस्मिन की क्यूट केमिस्ट्री जहां लोगों को पसंद आ रही है। वहीं पार्टी में एक ट्विस्ट सामने आता है। दरअसल, पार्टी के बीच बिग बॉस नया कैप्टेंसी टास्क बताते हैं। गार्डन एरिया को सजाकर अलग-अलग पार्टी जोन में तब्दील किया जाता है।
इस खेल में अर्शी खान, राहुल महाजन और राखी सावंत होस्ट बनते हैं। ये सभी लोग घरवालों को अपने पार्टी एरिया में बुलाकर डांस करने को कहते हैं, जिसके एरिया में सबसे ज्यादा लोग पहुंचेंगे उसे कैप्टन घोषित किया जाएगा।
तीनों होस्ट घरवालों को अपने पार्टी एरिया में बुलाने के लिए तरह-तरह से रिझाते हैं। न्यू ईयर के काउंटडाउन के साथ राहुल महाजन की पार्टी में सबसे ज्यादा लोग पहुंचते हैं।