- Home
- Entertainment
- TV
- सरेआम तलाक की बात कर बुरी फंसी TV की छोटी बहू, भड़के लोगों ने फटकारा, बोले- सबसे बड़ी ढोंगी है ये
सरेआम तलाक की बात कर बुरी फंसी TV की छोटी बहू, भड़के लोगों ने फटकारा, बोले- सबसे बड़ी ढोंगी है ये
मुंबई. सलमान खान (salman khan) के सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 के फिनाले वीक से पहले ही दर्शकों को बड़ा झटका लगने वाला है। मेकर्स ने इस शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में रुबीना दिलाइक (rubina dilaik) बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं। रुबीना प्रोमो में साफ कहती हुई दिख रही हैं कि इस साल वो और पति अभिनव शुक्ला (abhinav shukla) अलग होने का मन बना चुके थे। उन्होंने रोते-रोते ये बात भी कही है कि उन्होंने बिग बॉस 14 में आने का फैसला इसी वजह से लिया था ताकि वो अभिनव के साथ रह सकें। ये प्रोमो को देखने के बाद कई लोग इमोशनल हो गए हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रुबीना ने अपने इम्यूनिटी टास्क को बचाने के लिए ये झूठ बोला है। सोशल मीडिया पर लोगों ने रुबीना को साफ ढोंगी तक बोल दिया।

बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग रुबीना पर ताने कस रहे हैं। एक ने सवाल उठाया - जिनका तलाक होने वाला होता है वो बिग बॉस में आते है क्या। एक ने कमेंट किया- इससे भी फुटेज लेगी ये लड़की, हद है यार।
एक शख्स ने सवाल उठाते हुए पूछा- अगर तलाक की बात चल रही थी तो तो 2 महीने से ऐसा क्यों शो कर रहे थेकि ये परफेक्ट कपल है। एक अन्य पूछा- इतने बड़े मेटर को बिड बॉस में लेकर आई बिग बॉस कबसे रिश्ते ठीक करने की जगह बनी है। एक बोला- सहानुभूति चाहती है, ये सबसे ढोंगी लड़की है।
बता दें कि सोमवार रात बिग बॉस घरवालों को रुबीना से उनका इम्यूनिटी स्टोन छीनने का मौका देंगे। इस टास्क में घरवालों को अपनी जिंदगी का ऐसा सच बोलना होगा, जिसे सिर्फ और सिर्फ उनके करीबी ही जानते हैं। इस टास्क में एजाज खान दिल दहला लेने वाला सच बोलने वाले हैं। इसी टास्क में रुबीना अपने और अभिनव शुक्ला की तलाक की बात सामने रखेंगी।
सामने आए प्रोमो में रुबीना ने कहा- हमारी लाइफ में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। हमने एक-दूसरे को नवंबर तक का वक्त दिया था। उसके बाद हम तलाक लेने वाले थे। यह कहते हुए रुबीना फूट-फूटकर रो पड़ीं। बता दें कि रुबीना से पहले सलमान खान ने भी ग्रैंड प्रीमियर के दौरान दोनों के बिगड़े रिश्ते का जिक्र किया था।
रुबीना ने आगे कहा- हमारा तलाक होने वाला था, अगर हम दोनों यहां साथ नहीं आते तो शायद आगे भी साथ में ना रह पाते। कन्फेशन करने के बाद इमोशनल हुईं रुबीना को अभिनव गले लगा लेते हैं।
रुबीना अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स के लिए मशहूर हैं। किसी भी मुद्दे पर बोलने के कतराती नहीं हैं। बात जब खुद पर आती है तो भी वे चुप बैठने वालों में से नहीं हैं। सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज के लिए लोगों ने कई बार उनको ट्रोल किया है। उन्होंने हर बात ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया है।
बता दें कि रुबीना ने अभिनव ने दो साल पहले शादी की थी। कपल की पहली मुलाकात गणपति पूजा के दौरान हुई थी। दरअसल, दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने उन्हें अपने घर पर गणेश पूजा में बुलाया था।
अभिनव और रुबीना ने डेटिंग की शुरुआत 2015 में की थी। अभिनव अक्सर रुबीना को सरप्राइज करते रहते थे। एक बर्थडे पर अभिनव ने रुबीना के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किया था, जिसकी फोटो खुद रुबीना ने शेयर की थी। फोटो के साथ रुबीना ने लिखा था, "जब आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको ऐसे ट्रीट करता है, जैसे आप प्रिंसेस हो। आई लव यू।"
'छोटी बहू' के लीड एक्टर अविनाश सचदेवा को रुबीना ने लंबे समय तक डेट किया था। दोनों के ब्रेकअप की खबर ने फैंस का दिल तो तोड़ दिया ही दिया था, साथ ही इसके पीछे की वजह भी काफी सुर्खियों में रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रुबीना को लेकर अविनाश सीरियस नहीं थे।
रुबीना ने 'छोटी बहू' (2008-10) और इसके सीक्वल (2011-12) में लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा, उन्हें 'सास बिना ससुराल' (2012), 'पुनर्विवाह' (2013), 'देवों के देव...महादेव'(2013-14) और 'जीनी और जूजू' (2013-14) जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।