- Home
- Entertianment
- TV
- राखी सावंत ने मांग में भरा अभिनव शुक्ला के नाम का सिंदूर, पति को घबराया देख ऐसा था रुबीना दिलाइक का रिएक्शन
राखी सावंत ने मांग में भरा अभिनव शुक्ला के नाम का सिंदूर, पति को घबराया देख ऐसा था रुबीना दिलाइक का रिएक्शन
- FB
- TW
- Linkdin
बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें राखी आईने के सामने अपनी मांग भर रही हैं और वो कह रही है कि ये सिंदूर अभिनव शुक्ला के नाम का है। इसी के साथ वो अभिनव के मजे लेते हुए भी दिखाई दे रही हैं।
राखी सावंत के इस अंदाज पर रुबीना दिलाइक का रिएक्शन तो देखने लायक है। पति के राखी की हरकतों को देखकर रुबीना शॉक्ड रह जाती है।
बता दें कि हाल ही में जैस्मीन भसीन के एलिमिनेशन ने सभी को चौंका कर रख दिया था। जैस्मिन को घर से बेघर होता देख एली गोनी फूट-फूटकर रोए थे, जिसकी वजह से उन्हें अस्थमा अटैक आ गया था।
शो से बाहर आने के बाद से ही जैस्मिन हर किसी से यही कह रही हैं कि अली ही शो जीतेंगे। अब एली की बहन इल्हाम गोनी ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि वह अब अपना 100 प्रतिशत देगा, क्योंकि अब उसके पास जैस्मीन को सपोर्ट करने का मकसद नहीं है। वह अब खुद के लिए खेलेगा।
इल्हाम ने कहा- अली बहुत इमोशनल है। वह इस सीजन में केवल जैस्मिन के लिए आया था। हालांकि अब वो शो से बाहर हो गई हैं। जब भी वह दुखी होता है या कोई बुरी खबर सुनता है तो उसे एंग्जायटी अटैक आते हैं और उसे सांस लेने में तकलीफ होती है।
आपको बता दें कि इससे पहले एजाज खान और अभिनव शुक्ला के बीच भी काफी बहस बाजी हो चुकी है। अभिनव ने एजाज को लेकर कहा था- वो एक साइलेंट इनफ्लुएंसर है और आसानी से पुराने कंटेस्टेंट्स को भुलकर नए लोगों के साथ दोस्ती करते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि जब भी कोई बोलता है तो एजाज हमेशा बीच में बोलने से बाज नहीं आते।
अभिनव की बात एजाज को पसंद नहीं आती और वे अभिनव के साथ बदतमीजी करने लगते हैं। वह कहते हैं- अभिनव ही वो शख्स हैं जो घर के अंदर पत्नी रुबीना दिलाइक की वजह से अपनी बात सामने नहीं रख पाते हैं।