- Home
- Entertianment
- TV
- राखी सावंत ने उड़ाई घरवालों की नींद, एक्ट्रेस पर छाया भूत का साया, बोलीं-'ये घर मेरा है'
राखी सावंत ने उड़ाई घरवालों की नींद, एक्ट्रेस पर छाया भूत का साया, बोलीं-'ये घर मेरा है'
- FB
- TW
- Linkdin
राखी सावंत ने लोगों को एंटरटेन करने के लिए अपना ट्रैक बदल लिया है। इस बार वो एंटरटेन नहीं बल्कि लोगों को डरा रही हैं। वो अचानक से अजीब हरकते करने लगी हैं। इस समय सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में राखी सावंत को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों उनके अंदर कोई भूत आ गया है। वो अर्शी को कह रही हैं कि ये उनका घर है, जिस अंदाज में राखी ये सब बोल रही हैं, वो देख सभी घरवाले बुरी तरह से डर गए हैं।
राखी यहीं नही रुकती हैं। इतना बोलने के बाद वो ऊपर देखती हैं और फिर उनकी आंखों से आंसू निकलने शुरू हो जाते हैं। राखी को ये सब करता देख सभी की बैंड बज जाती है।
हालांकि, राखी की इन हरकतों को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें बिग बॉस की तरफ से कोई सीक्रेट टास्क दिया गया है। फैंस सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। वजह फिर चाहे जो भी हो लेकिन राखी का ये जुदा अंदाज सभी को एंटरटेन कर गया है, जो दर्शक सीजन 14 में मजाक मस्ती के लिए तरस गए हैं। उनके लिए राखी ये ड्रामा किसी ट्रीट से कम नहीं है।
वहीं, टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी राकी से खासा खुश हो गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर एक्ट्रेस की तारीफ कर दी है। काम्या कहती हैं कि 'पूरा एपिसोड एक तरफ और राखी का ये प्रोमो एक तरफ, तू कहां थी यार, मार ही डाला।'
वैसे, बिग बॉस के घर में भूतों को लेकर चर्चा नई नहीं है। बल्कि जब चैलेंजर्स नहीं आए थे तो उस समय भी एजाज खान को कई मौकों पर ऐसा लगता था कि घर में कोई और भी रह रहा है। तब बाकी के घर वाले डर जाया करते थे।
इससे पहले के सीजन्स में भी कंटेस्टेंट के मुंह से भूतों की चर्चा सुनने के लिए मिली है। उन कंटेस्टेंट्स को भी ऐसा एहसास होता रहा है कि वहां कोई है। बिग बॉस के 13 सीजन में भूतों की एक्टिंग करते आरती सिंह को देखा गया था।