- Home
- Entertianment
- TV
- प्यार में पागल राखी सावंत ने रुबीना दिलाइक को चिढ़ाने किया ये काम, गुस्से में आगबबूला हुई अभिनव की पत्नी
प्यार में पागल राखी सावंत ने रुबीना दिलाइक को चिढ़ाने किया ये काम, गुस्से में आगबबूला हुई अभिनव की पत्नी
- FB
- TW
- Linkdin
शो से जुड़ा एक नया प्रोमो मेकर्स ने जारी है। इसमें देखा जा सकता है कि अभिनव के प्यार में पागल राखी ने अपने पूरे बदन पर लिपिस्टिक से उनका नाम लिख लेती है।
दरअसल, सामने आए प्रोमो में सभी घरवाले घर के काम को लेकर आपस में बहस करते हुए दिख रहे हैं। दूसरी ओर राखी की वजह से अभिनव और रुबीना का खून खौला हुआ है।
प्रोमो में दिखाया कि राखी ने इस बात की जिद की हुई है कि वो अभिनव के साथ ही बर्तन धोएगी। जब वो ऐसा नहीं कर पाती तो उन्होंने रुबीना को परेशान करने का अजीबोगरीब तरीका निकालती है।
राखी अपने पूरे बदन पर लिपस्टिक से आई लव अभिनव लिख लेती हैं। इसे देखकर अभिनव मुंह बनाते हैं और पूछते हैं- ये क्या है? इस पर राखी बोलती हैं- मेरा क्रेजी लव है। ये देखकर अभिनव के होश उड़ जाते हैं और साथ ही रुबीना भी उन्हें खरी खोटी सुनाने लगती है।
राखी को ऐसा करते देख रुबीना को गुस्सा आता है और वह कहती हैं- राखी इस तरीके की बात मत कीजिएगा। बाद में वह अभिनव को भी राखी से दूर रहने की सलाह देती हैं और कहती हैं कि यह एक चीप एंटरटेनमेंट है। वह अपनी सीमाएं लांघ जाएंगी, तुम उन्हें बढ़ावा मत देना।
राखी की इस हरकत को देखकर अर्शी खान से भी चुप नहीं रहती। अर्शी, राखी से कहती है कि वो ऐसा ना करें। ऐसा करके वो खुद को अभिनव से दूर कर रही हैं। अर्शी की बातों को सुन राखी सिर्फ इतना ही कहती हैं कि अभिनव को उनसे कोई भी नहीं छीन सकता है।
बता दें कि शो से सोनाली फोगाट बाहर हो चुकी है। कम वोट मिलने की वजह से उन्हें घर को अलविदा कहना पड़ा है। इस हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान शामिल नहीं हुए और ऐसे में उनकी गैर मौजूदगी में सोनाली को घर से बेघर किया गया है।