- Home
- Entertainment
- TV
- बिग बॉस धमाका, रिजेक्ट कंटेस्टेंट्स को घर में मिली एंट्री, Tv की छोटी बहू पति से अभी भी रहेंगी दूर
बिग बॉस धमाका, रिजेक्ट कंटेस्टेंट्स को घर में मिली एंट्री, Tv की छोटी बहू पति से अभी भी रहेंगी दूर
मुंबई. सलमान खान का टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन टीवी पर टेलीकास्ट किया जा चुका है। इसका 14वां सीजन भी धीरे-धीरे अपने कॉन्सेप्ट में लौट रहा है। घर के भीतर पहले दिन ही घरवालों के बीच काम को लेकर तीखी बहस देखने के लिए मिली थी। साउथ एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने जहां नाखून खराब होने की बात कहकर घर के बर्तन धोने से इनकार कर दिया वहीं, नागिन एक्ट्रेस तंबोली के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए उनसे लड़ पड़ीं। इतना ही नहीं निक्की और शहजाद के बीच तूतू-मैंमैं भी हुई।

अब ऐसे में शो का तीसरा एपिसोड सोमवार को टेलिकास्ट किया गया। इसमें रिजेक्ट हुए चार कंटेस्टेंट को घर में आने के लिए एंट्री टास्क दिया गया। सिद्धार्थ शुक्ला ने रुबीना को अंदर के लिए एक टास्क दिया, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को कहा कि वो उन्हें एक ही शर्त पर अंदर आने दे सकते हैं कि एक हफ्ते तक रुबीना को एक ही कपड़े में रहना होगा। मेकअप नहीं मिलेगा।
रुबीना ने मना कर दिया। वहीं, निशांत को घर के अंदर आने के लिए पूरे हफ्ते बिकिनी पहनकर रहने को कहा गया जिसे उन्होंने मान लिया। वहीं सीनियर्स ने सारा को शोल्डर लेंथ तक बाल काटने को कहा तो सारा भी मान गईं। वहीं, जान सानू को भी पहले राउंड में 1 मिनट तक 5 किलो का भार उठा कर रखने को कहा गया था।
टास्क का जब दूसरा राउंड शुरू हुआ तो रुबीना को 50 मिर्च खाने को कहा गया, जिसमें वह कामयाब रहीं। वहीं, सारा नाकामयाब रहीं। दूसरे राउंड में निशांत को एक हफ्ते तक अपने माथे पर रिजेक्टेड लिखवा कर रखना होगा, जिसे वो मान गए। इसके बाद जान सानू को ट्रीमर लेकर सिर के किनारे के बालों को उड़ाने को कहा गया, जिसे मानते हुए उन्होंने ऐसा किया।
इसके बाद घर में एंट्री को लेकर बिग बॉस ने बाजी पलटते हुए कहा कि घर में प्रवेश का निर्णय सीनियर्स नहीं बल्कि वो खुद लेंगे। बिग बॉस ने कहा कि घर के अंदर जाने का फैसला तूफानी सीनियर्स नहीं बल्कि खुद रिजेक्टेड सदस्य ही लेंगे। घर का कोई सदस्य इसमें उनकी मदद नहीं करेंगे।
घर में एंट्री लेने का फैसला चारों के ऊपर छोड़ दिया। चारों में बातचीत के बाद बताया कि रुबीना के प्रदर्शन ने निराश किया। ऐसे में अब सारा, निशांत और जान सानू की घर के अंदर इंट्री हो गई। वहीं, रुबीना को अगले आदेश तक गार्डन एरिया में ही रहने का फरमान सुनाया गया।
इससे पहले पंजाब की कंटेस्टेंट सारा गुरपाल सिद्धार्थ शुक्ला को छेड़ती हुई भी नजर आती हैं। सारा, सिद्धार्थ को शहनाज गिल को लेकर 'जीजा' कहती हैं जिस पर सिड शरमा जाते हैं। सारा गुरपाल, सिद्धार्थ से कहती हैं कि 'पंजाब की ऑडियंस की तरफ से बोल रही हूं रिश्ते में तो आप जीजा लगते हो हमारे।'
सारा की बातों पर रिएक्ट करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं, 'जीजा कैसे?' तो सारा उन्हें समझाते हुए कहती हैं, 'हमें पता है तू जीजा है हमारा, किसने नहीं देखा बेबी तेरा। मैं दिल से बोल रही हूं।' सारा की बात सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं कि 'मैं दिल से दिल तक बोलता हूं।'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।