- Home
- Entertianment
- TV
- Tv की किन्नर बहू के पति को घर में एक बड़ी वजह से करना पड़ता था झाड़ू-पोछा, मां को यादकर हुआ इमोशनल
Tv की किन्नर बहू के पति को घर में एक बड़ी वजह से करना पड़ता था झाड़ू-पोछा, मां को यादकर हुआ इमोशनल
- FB
- TW
- Linkdin
अभिनव ने बीमार मां को लेकर किस्सा सुनाया कि जब एक बार उनकी मम्मी बीमार थीं और 15-20 अस्पताल में भर्ती थीं तो उनके पापा ने उन्हें और छोटे भाई को काम बांट दिया था।
अभिनव शुक्ला झाड़ू-पोछा करते थे, जबकि उनके पापा खाना पकाते थे। अभिनव ने कहा कि 'उस घटना के बाद वह समझ गए कि मुश्किल वक्त का मतलब क्या होता है। उसी घटना ने उन्हें आत्मनिर्भर बनना सिखाया।'
रुबीना दिलैक के पति अभिनव ने बताया कि 'उन्हें वो लेसन (सीख) हमेशा याद रहा कि ये चीजें आएंगी और जो बोलते थे कि उनके पास सबकुछ है, लॉकडाउन ने उनको भी सिखा दिया। तुम जो भी हो, कभी भी ये नौबत आ सकती है कि तुम्हें खुद के लिए करना है।'
अभिनव शुक्ला ने श्वेता तिवारी स्टारर टीवी शो 'जाने क्या बात हुई' से साल 2008 में करियर शुरू किया था। उन्हें एडवेंचर का बहुत शौक है और इसी के चलते उन्होंने 23 जुलाई, 2017 में भाई के साथ लद्दाख की सबसे ऊंची पहाड़ी स्टोक कांगरी (Stok Kangri) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की।
यहीं से रुबीना के पति ने अपने पर्वतारोहण का सफर शुरू किया। इससे पहले 2016 में अभिनव ने भाई के साथ मिलकर चंद्र ताल से लेकर बारा-लच्छा ला तक 7 दिनों का ट्रैक किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला बिग बॉस के घर में टिके रहने के लिए मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस जोड़ी को 40 दिन तक घर में टिके रहने के लिए 5 लाख ऑफर किए गए हैं।
बता दें, रुबीना और अभिनव ने 2018 में शादी की थी। अब वो दोनों अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं।