- Home
- Entertianment
- TV
- ग्लैमरस लाइफ छोड़ गांव में चूल्हे पर खाना बनाती है टीवी की छोटी बहू, जीतीं हैं देसी जिंदगी
ग्लैमरस लाइफ छोड़ गांव में चूल्हे पर खाना बनाती है टीवी की छोटी बहू, जीतीं हैं देसी जिंदगी
- FB
- TW
- Linkdin
रुबीना दिलैक के इंस्टाग्राम को देखा जाए तो पता चलता है कि वो बहुत ही फूडी हैं। वो हिमाचल प्रदेश से हैं। लॉकडाउन के दिनों में उन्होंने अपने गांव में काफी अच्छा वक्त बिताया। इस दौरान इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने गांव की जिंदगी की कई दिलचस्प झलकियां दिखाई।
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में रुबीना दिलैक चूल्हे पर खाना बनाती दिख रही हैं। इससे साफ तौर से जाहिर है कि वो गांव में जाने के बाद ग्लैमरस लाइफ को भूलकर देसी लड़की की जिंदगी जीती हैं।
बिग बॉस के घर में अक्सर रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला सेब और फल खाते दिखाई देते हैं। इस बात पर घरवाले उन्हें बहुत ट्रोल भी करते हैं। रुबीना ने इंस्टाग्राम पर भी ऐसी कई तस्वीरें शेयर की है, जिनमें वो फार्म से सब्जी, फल तोड़ती और खाती दिखाई दे रही हैं।
हाल ही में बिग बॉस 14 के घर में फैमिली वीक में रुबीना की बहन ज्योतिका यानि नैना घर में आई थीं। नैना ने अपनी बहन को काफी अच्छे से समझाया भी और हर किसी को इंप्रेस किया।
नैना के जाने के बाद परिवारवाले उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे थे। वहीं, रुबीना की बहन की खूबसूरती की तारीफ करते हुए अली गोनी ने कहा कि 'अरे यार नैना, कभी बात कर लिया करो।'
रुबीना के इंस्टाग्राम को से ये भी पता चलता है कि वो एक आक्फी अच्छी कुक हैं। उन्होंने कुकिंग के भी वीडियोज शेयर किए हैं। एक वीडियो में उन्होंने रोटी से पिज्जा बनाया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, 'दिख रहा है ना यमी?'