- Home
- Entertianment
- TV
- गोपी बहू और निक्की के बीच हुई तू तू मैं मैं, एक्ट्रेस ने गुस्से में दे दी थप्पड़ मारने की धमकी
गोपी बहू और निक्की के बीच हुई तू तू मैं मैं, एक्ट्रेस ने गुस्से में दे दी थप्पड़ मारने की धमकी
- FB
- TW
- Linkdin
हाल ही के एपिसोड में निक्की तंबोली और देवोलीना के बीच लड़ाई छिड़ गई है, जो मामला पहले सिर्फ एक-दूसरे को ऊटपटांग नामों से बुलाने तक सीमित दिख रहा था, कुछ ही देर में एक-दूसरे को मारने की बातें कही जाने लगीं।
बुधवार को टेलिकास्ट किए गए एपिसोड में गोपी बहू यानी देवोलीना, निक्की को नल्ली तो कभी फ्लिपर कहकर चिढ़ाती रहीं। ये सुन निक्की ने उन पर ऐसा तंज कसा कि देवोलीना भी शॉक्ड रह गईं। दरअसल, उन्होंने सिद्धार्थ से जुड़ा मुद्दा उठा दिया।
निक्की ने कहा कि 'वो उनसे से तो बहुत बेहतर हैं। कम से कम वो उनकी तरह दूसरों पर मीटू के तहत झूठे आरोप तो नहीं लगाती।' निक्की का इतना कहना ही देवोलीना को नोराज कर गया।
वहीं, निक्की के तंज पर देवोलीना ने पलटवार करते हुए कहा कि 'ये ना तू अपने ब्वॉयफ्रेंड के सामने करना।' अब देवोलीना ने ये बयान जान कुमार सानू को लेकर कहा था।
गोपी बहू इतने पर ही नहीं रुकीं। उन्होंने निक्की को थप्पड़ मारने की भी चेतावनी दे डाली। वो लगातार कहती रहीं कि वीकेंड का वार पर पूरा हिसाब लेंगी। वो सलमान के सामने ये मुद्दा उठाएंगी।
ये मामला सलमान का नाम लेने पर भी ठंडा नहीं हुआ बल्कि दोनों एक-दूसरे पर और ज्यादा हमले करते रहे। इसके बाद दूसरे घरवालों को लड़ाई रोकने के लिए बीच में आना पड़ा।
गौरतलब है कि देवोलीना इस समय गेम में एजाज खान की जगह आई हैं। वो एजाज के लिए ही ये गेम खेल रही हैं। खबरें हैं कि एजाज जल्द शो में वापसी कर सकते हैं।