- Home
- Entertianment
- TV
- क्या बिग बॉस खत्म हो जाने के बाद पति से अलग हो जाएंगी 'छोटी बहू'? अभिनव संग रिश्ते पर दिया जवाब
क्या बिग बॉस खत्म हो जाने के बाद पति से अलग हो जाएंगी 'छोटी बहू'? अभिनव संग रिश्ते पर दिया जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
इस वीकेंड का वार के एपिसोड में रुबीना और अभिनव से उनके पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया जाने वाला है, जिसका प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इस दौरान पूछा गया कि 'आपने बात कहा था कि आप दोनों अलग होने का प्लान कर रहे थे, तो क्या ये माइंड गेम था घर में रहने के लिए ताकि आप दोनों को वोट ज्यादा मिले।
इस सवाल पर रुबीना ने कहा कि 'बिग बॉस ने उन्हें एक-दूसरे को प्यार करने का और इज्जत करने का एक अनोखा, मजबूत और नया नजरिया दिया है।' इसके आगे फिर से उनसे दूसरा सवाल किया जाता है कि 'क्या वो बाहर जाकर साथ रहेंगे या अलग हो जाएंगे?'
फिलहाल, रुबीना का इस सवाल पर जवाब क्या है, ये शो के टेलीकास्ट होने पर ही पता चलेगा। वहीं, अभिनव इस पर क्या कहते हैं, ये भी देखना दिलचस्प होगा।
गौरतलब है कि शो में रुबीना और अभिनव हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते नजर आए हैं। एक्ट्रेस की किसी भी लड़ाई में अभिनव हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं। वहीं, छोटी बहू ने भी अभिनव का हर मौके पर साथ दिया है।
इस सपोर्ट से परे दोनों के बीच अनबन भी देखी गई है। एक दफा जब वीकेंड का वार में सलमान खान ने रुबीना को काफी कुछ सुनाया तो इस पर अभिनव ने पत्नी को समझाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा था कि वो शो में क्या प्रेजेंट कर रही हैं, बस इस पर ध्यान दें।
उस वक्त रुबीना ने अभिनव से इमोशनल सपोर्ट मांगा, जबकि अभिनव उन्हें समझाने में लगे रहे। कई बार अभिनव ने रुबीना को उनकी गलतियां भी दिखाईं तो कई बार उनसे नाराज भी रहे। दोनों के बीच नोंक-झोंक चलता रहा।
उनके बीच की यह बहस कई बार लड़ाई में भी बदलती नजर आई है। हालांकि इन सबके बाद दोनों के बीच सुलह भी नजर आई है, पर बिग बॉस के घर में उनका यह आपसी मनमुटाव और प्यार कितना टिक पाता है, यह आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।