- Home
- Entertianment
- TV
- सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस को लेकर सामने आई चौंकाने वाली बात, इस बार वो होगा जो कभी नहीं हुआ
सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस को लेकर सामने आई चौंकाने वाली बात, इस बार वो होगा जो कभी नहीं हुआ
- FB
- TW
- Linkdin
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म सिटी के पास किसी होटल में क्वारंटाइन होने से पहले ही कुछ कंटेस्टेंट ने ग्रैंड प्रीमियर के लिए अपनी परफॉर्मेंस की शूटिंग कर ली है। कंटेस्टेंट ने सलमान के साथ अपना इंट्रोडेक्शन भी शूट कर लिया है। घर में एंट्री लेने से पहले सभी कंटेस्टेंट का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
बता दें कि सारे प्रीकॉशन्स को ध्यान में रखकर शूटिंग की गई है। शूटिंग में परफॉर्मेंस के दौरान कंटेस्टेंट ने मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग भी मेंटेन की। हालांकि, सलमान के एक और दिन शूटिंग करने की संभावना है। सब कुछ वर्चुअली हो सकता है।
अभी तक बिग बॉस के जितने भी शो आए उसमें अपोनिंग बड़ा इवेंट हुआ करता था। सारे कंटेस्टेंट की ग्रैंड एंट्री होती थी। डांस परफॉर्मेंस होती थी। इसी दौरान कंटेस्टेंट्स पहली बार फैंस के सामने आते थे। लोगों को ऑफिशियली उनका नाम तभी पता चलता था।
इस बार कोरोना के चलते फॉर्मेट थोड़ा बदल गया है, जिसके कारण शो के शुरू होने से पहले ही कंटेस्टेंट के नाम सामने आने लगे हैं। बिग बॉस 14 के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला ने जान कुमार सानू को इंट्रोड्यूस किया है।
जान पॉपुलर सिंगर कुमार सानू के बेटे हैं और खुद भी एक सिंगर हैं। इसे देखते हुए बिग बॉस 7 का हिस्सा रह चुकीं सोफिया हयात ने शो बायकॉट करने की मांग की है। उनका मानना है कि शो के जरिए नेपोटिज्म को प्रमोट किया जा रहा है। सुशांत खुद नेपोटिज्म के विक्टिम थे इसके बावजूद शो में स्टार किड को लाना गलत है।
सोफिया ने नेपोटिज्म का मुद्दा उठाते हुए बिग बॉस और सलमान पर भी निशाना साधा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमने सुशांत को इंडस्ट्री के बुरे व्यवहार के चलते खो दिया। वो नेपोटिज्म के विक्टिम थे इसके बावजूद बिग बॉस ने जान सानू के नाम की घोषणा की है। बिग बॉस को इस बात का अंदाजा नहीं है कि भारत में बीते महीनों से क्या हो रहा है। उन्होंने फिर वहीं पुरानी कहानी शुरू की है।
वहीं, हाल ही में सलमान ने बिग बॉस 14 के लिए मिल रही रकम पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने अपनी फीस को लेकर कहा है कि वो इसमें कटौती करना चाहते हैं ताकि बाकी लोग जो इसमें शामिल हैं, उन्हें और टीम को सही वेतन मिल सके।
बता दें कि शो का प्रीमियर 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। बीते दिनों आईं लिस्ट के मुताबिक शो में जैस्मीन भसीन, सारा गुरपाल, एजाज खान और जान कुमार सानू जैसे कई स्टार्स बिग बॉस के घर में नजर आएंगे।
शो में शामिल होने वाले को शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, एक छोटा थिएटर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। यह सुविधाएं पिछले हर सीजन से एकदम अलग हैं। मेकर्स का मानना है कि इस पूरे लॉकडाउन में लोगों ने शॉपिंग करने, बाहर खाना खाने और सिनेमाघरों में फिल्में देखने का आनंद नहीं लिया है। इस वजह से कंटेस्टेंट के लिए ये सारी सुविधाएं बिग बॉस के घर में ही होंगी।
बिग बॉस में कई टास्क दिए जाते हैं जिसमें कभी टीम के साथ खेलना पड़ता है तो कभी अकेले ही मुकाबला करना होता है। ऐसे में फिजिकल टच भी होता है, जो इस बार नहीं होगा। शो के शुरुआती हफ्तों में कंटेस्टेंट्स को कोई भी ऐसा टास्क नहीं दिया जाएगा, जिससे उनका एक-दूसरे से संपर्क हो।