- Home
- Entertianment
- TV
- बड़ा मांग टीका, नो जूलरी और यलो प्रिंटेड लहंगे में चिकसा सेरेमनी में सजी-धजी दिखीं गौहर खान
बड़ा मांग टीका, नो जूलरी और यलो प्रिंटेड लहंगे में चिकसा सेरेमनी में सजी-धजी दिखीं गौहर खान
- FB
- TW
- Linkdin
गौहर और जैद की पहले दिन चिकसा सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसके बारे में गौहर और जैद ने एक ही कैप्शन के साथ फैंस को जानकारी दी।
एक्ट्रेस ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, इसमें उन्होंने बड़ा मांग टीका, नो जूलरी और यलो प्रिंटेड लहंगा पहना हुआ है, जो कि उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। तस्वीर में गौहर, जैद का हाथ थामे पोज देते नजर आ रही हैं।
वहीं, अगर जैद की बात की जाए तो वो उन्होंने इस सेरेमनी में यलो कलर का कुर्ता और व्हाइट पायजामा कैरी किया था। दोनों ही इस दौरान काफी सिंपल दिखे, लेकिन शादी की खुशी की चमक उनके चेहरे पर पहले कई गुना ज्यादा दिखी।
गौहर और जैद ने कपल फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ तब बैटर हाफ बना। हमारे सबसे सुंदर पल। अलहमदुल्लिलाह। गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिकसा।'
जैद और गौहर ने मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जर होटल में निकाह करने का फैसला किया है और जबकि प्री-वेडिंग शूट पुणे के जाधवगढ़ होटल में हुआ है। कोरोना महामारी और सरकारी गाइडलाइंस को देखते हुए इस शादी में गौहर और जैद के परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हो सकेंगे।
गौरतलब है कि गौहर और जैद की उम्र में 11 साल का फासला है। अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने के बाद दोनों मिनी हॉलीडे पर दुबई भी गए थे। अब इनका निकाह 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर होगा।
बता दें कि गौहर और जैद की पहली मुलाकात ग्रोसरी स्टोर में हुई थी। इसके बाद जैद ने एक्ट्रेस की तारीफों के पुल इंस्टाग्राम पर बांधे थे और फिर धीरे-धीरे बातें हुई, मुलाकाते हुई और एक दिन मौका देखते ही जैद ने गौहर को निकाह के लिए प्रपोज कर दिया। एक्ट्रेस भी अपनी फीलिंग्स पर कंट्रोल नहीं कर पाई और उन्होंने हां में जवाब देकर अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी।