जब बिग बॉस में मिले दो दिल, किसी ने की शादी तो किसी का हो गया ब्रेकअप
- FB
- TW
- Linkdin
करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल
करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल बिग बॉस के सीजन 8 में एक साथ नजर आए थे। दोनों का रिलेशन शो में काफी गहरा रहा था, लेकिन शो से निकलने के बाद दोनों अलग हो गए थे।
एजाज खान और पवित्रा पुनिया
बिग बॉस के 14वें सीजन में एजाज खान और पवित्रा पुनिया के बीच जमकर तकरार और प्यार देखने के लिए मिला। हालांकि, दोनों ने कभी भी ये नहीं कहा कि उन्हें एक-दूसरे से प्यार है, पर लगाव की बात जरूर कबूल की थी।
तनिषा मुखर्जी और अरमान कोहली
तनिषा मुखर्जी और अरमान कोहली ने बिग बॉस 7 में बतौर कंटेस्टेंट्स शिरकत की थी। शो में उनके बीच नजदीकियां बढ़ी और उनके रिलेशन की काफी चर्चा होने लगी। लेकिन, बाद में फैमिली की वजह से दोनों अलग हो गए थे।
जैस्मिन भसीन और अली गोनी
बिग बॉस के 14वें सीजन के कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन और अली गोनी एक-दूसरे को दोस्त कहते हैं। उनका कहना है कि वो एक-दूसरे को दोस्त से भी बढ़कर मानते हैं, पर शो में उनके बीच जो बॉन्डिंग देखी गई, वो उनके रिलेशन को कुछ और ही नाम दे रही है। घर के बाकी कंटेस्टेंट्स उनके रिलेशन को प्यार बताते हैं। जैस्मिन ने भी इस बात को एक्सेप्ट किया है। अब अली जैस्मिन के साथ अपने रिश्ते को क्या नाम देते हैं इसके लिए उनके जवाब का इंतजार करना होगा।
राहुल महाजन और पायल रोहतगी
राहुल महाजन और पायल रोहतगी बिग बॉस 2 में नजर आए थे। शो में दोनों के बीच काफी इंटीमेसी देखी गई थी। इस दौरान उनके बीच जो नजदीकियां देखी गई वो शो से बाहर निकलने पर हवा हो गई। दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे।
रोशेल राव और कीथ सीक्वरा
रोशेल राव और कीथ सीक्वरा 'बिग बॉस 9' में नजर आए थे। शो में उनके बीच गहरी बॉन्डिंग और एक खूबसूरत केमिस्ट्री दिखी, जो आगे चलकर शादी में बदल गई। दोनों आज भी एक साथ हैं।
बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा
टीवी शो 'बिग बॉस' के सीजन 11 में नजर आए बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा का रिश्ता इसी शो से शुरू हुआ था। शो में उनके बीच काफी कोजी मोमेंट्स भी देखने को मिले थे। शो खत्म होने के बाद दोनों ने अपनी शादी का ऐलान कर दिया था।
गौहर खान और कुशाल टंडन
बिग बॉस के सीजन 7 में गौहर खान और कुशाल टंडन की शुरुआत झगड़े से हुई थी और इनका रिश्ता प्यार में बदल गया था। गौहर और कुशाल इस शो में काफी करीब हो गए थे। शो के बाद भी उन्होंने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन फिर ये कपल अलग हो गया था।
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी
बिग बॉस 9 फेम प्रिंस नरूला और युविका चौधरी एक साथ नजर आए थे। यहीं, प्रिंस को युविका से प्यार हुआ था और उन्होंने हार्ट शेप में रोटी बनाकर युविका को प्रपोज किया था। शो में दोनों की जोड़ी ज्यादा लंबी टिक नहीं पाई पर शो से बाहर आने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी।
अश्मित पटेल और वीना मलिक
बिग बॉस सीजन 4 में अश्मित पटेल और वीना मलिक के बीच का रोमांस काफी चर्चा में था। दोनों के बीच शो में बेहद क्लोज मोमेंट्स भी दिखे, लेकिन शो के अंदर शुरू हुआ उनका ये रिलेशन ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया। बिग बॉस से निकलने के बाद दोनों अलग हो गए थे।