- Home
- Entertianment
- TV
- बोल्ड कंटेंट, खतरनाक टास्क और इमोशनल ड्रामा, विवादित शो Bigg Boss OTT में क्या-क्या होगा, जानें सबकुछ
बोल्ड कंटेंट, खतरनाक टास्क और इमोशनल ड्रामा, विवादित शो Bigg Boss OTT में क्या-क्या होगा, जानें सबकुछ
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि करन जौहर के इस शो के कई प्रोमोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इन प्रोमोज में कंटेस्टेंट्स की जानकारी भी दी जा रही है। कुछ फाइनल प्रतिभागियों के तो नाम भी सामने आ चुके हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस 15 टीवी पर शुरू से छह हफ्ते पहले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इतना ही नहीं ओटीटी पर दर्शक इसे 24 घंटे लाइव देख सकेंगी। 24 घंटे लाइव होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि मेकर्स चाहते दर्शक कंटेस्टेंट्स से ज्यादा कनेक्ट हो सके।
इस बार शो पहले सभी शोज से ज्यादा बोल्ड और दर्शकों को क्रेजी करने वाला होगा। इतना ही नहीं कंटेस्टेंट्स को मिलने वाले टास्क भी खतरनाक होंगे। कॉमन व्यक्ति के पास अनकॉमन पावर होगी और वे घर में रह रहे सदस्यों को सजा दे सकेंगे।
इस बार के शो में काफी ड्रामा, एक्शन, मनोरंजन और इमोशन्स भी देखने मिलेगा। मेकर्स चाहते है कि कंटेस्टेंट्स के साथ ऑडियंस भी इसमें पूरी तरह से इन्वॉल्व रहे। वहीं, हाल ही में बिग बॉस के घर के अंदर की फोटोज भी वायरल हुई थी।
ओटीटी के शो को करन जौहर होस्ट करेंगे और ऑन एयर होने के 6 हफ्ते बाद सलमान खान शो को लेकर टीवी पर एंट्री करेंगे। हालांकि, अभी जो प्रोमोज जारी किए गए उसमें सलमान खान मस्ती-मजाक करते नजर आए थे।
बता दें कि शो का सेट मुंबई में ही बनाया गया है। शो को हिट बनाने के लिए मेकर्स किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहते। बिग बॉस के घर में रहकर लोगों का मनोरंजन करने के लिए मेकर्स एक से बढ़कर एक टीवी सेलेब्स को अप्रोच किया है।
बिग बॉस 15 के घर में एंट्री लेने वाले कुछ सेलेब्स के नाम कन्फर्म हो चुके हैं। इनमें अमित टंडन, नेहा मर्दा, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल, सना मकबूल, अर्जुन बिजलानी, राकेस बापट और नेहा भसीन के नाम शामिल है।
शो को लेकर यह खबर भी सामने आई थी कि हर कंटेस्टेंट के एविक्शन के साथ ही घर में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। और 6 महीने तक यह सिलसिला जारी रहेगा। शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए यह फैसला लिया है। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इस खबर को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।
बता दें कि इसी साल फरवरी में बिग बॉस 14 खत्म हुआ था, जिसकी विनर रुबीना दिलाइक रही थीं। बिग बॉस 14 के फिनाले में सलमान ने अनाउंस किया था कि 15वें सीजन में कॉमनर्स भी शो का हिस्सा बनेंगे। शो की ऑडिशन प्रोसेस 22 फरवरी से शुरू होकर 31 मई तक चली थी।