- Home
- Entertianment
- TV
- Bigg Boss OTT: नेहा कक्कड़ ने पूछा एक सवाल, जिसे सुन शिल्पा की बहन को Kiss कर बैठा ये कंटेस्टेंट
Bigg Boss OTT: नेहा कक्कड़ ने पूछा एक सवाल, जिसे सुन शिल्पा की बहन को Kiss कर बैठा ये कंटेस्टेंट
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, बिग बॉस ओटीटी में पहुंचीं नेहा कक्कड़ ने पूछा- प्लीज बताएं इस घर में कौन है ऐसी लड़की जो आपको बहुत सुंदर लगती है? इस पर दूर बैठे राकेश बापट ने शमिता शेट्टी को अपने पास खींचा और सबके सामने Kiss कर लिया।
ये देख शमिता शेट्टी समेत सभी कंटेस्टेंट चौंक गए। दूसरी ओर, होस्ट करण जौहर ने इस पर कमेंट करते हुए कहा- इनको तो वाकई में कांटा लगा। वहीं नेहा कक्कड़ ने राकेश को ऐसा करते देख कहा- मां दा लाडला बिगड़ गया..।
इससे पहले टोनी कक्कड़ ने पूछा कि इस घर में कौन खिलाड़ी है और कौन अनाड़ी? इस पर निशांत भट्ट ने कहा- खिलाड़ी है राकेश बापट और अनाड़ी हैं बाकी सभी घरवाले। राकेश फिलहाल छठे हफ्ते तक पहुंच गया है, कैसे पहुंच गया है पता नहीं?
निशांत भट्ट के इतना कहते ही वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट जोर-जोर से ठहाका लगाकर हंस पड़े। ये देख राकेश बापट खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वहीं शमिता शेट्टी भी ये सुनकर हंसने लगीं।
बता दें कि इससे पहले भी राकेश बापट शमिता को सरेआम Kiss कर चुके हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले शमिता अपने कनेक्शन राकेश बापट को खाना पकाने के इंस्ट्रक्शन देती हैं। इस पर राकेश पूछते हैं और कुछ? इस पर शमिता, राकेश से कहती हैं कि इधर आओ और मुझे अभी एक Kiss दो। ये सुनते ही राकेश फौरन शमिता को किस कर लेते हैं।
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) अब फिनाले से कुछ ही दिन दूर है। शो का आखिरी हफ्ता चल रहा है। इसी बीच संडे का वार एपिसोड में मुस्कान जट्टाना (Moose Jattana) घर से बाहर हो गई हैं। अब घर में बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी के लिए शमिता शेट्टी, राकेश बापट, निशांत भट्ट, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन के बीच मुकाबला होने वाला है।
बिग बॉस का सीजन 15 जल्द ही शुरू होने वाला है। हाल ही में शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। प्रोमो देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिग बॉस के घर में इस बार कंटेस्टेंट्स को एक नहीं बल्कि कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
इस बार कंटेस्टेंट को हो सकता है कि जंगल में खुले आसमान के नीचे सोना पड़े, जहां ठंडी हवाएं और मच्छरों का आतंक उन्हें चैन से सोने भी नहीं देगा। इस बार का बिग बॉस 15 कई संकटों से भरा रहने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार बिग बॉस का नया सीजन 15 अक्टूबर से शुरू हो सकता है।