- Home
- Entertianment
- TV
- Bigg Boss OTT: आखिर चल क्या रहा है शिल्पा शेट्टी की बहन और राकेश बापट के बीच, क्यों कर रहे हैं ऐसी हरकतें
Bigg Boss OTT: आखिर चल क्या रहा है शिल्पा शेट्टी की बहन और राकेश बापट के बीच, क्यों कर रहे हैं ऐसी हरकतें
- FB
- TW
- Linkdin
खबरों की मानें तो शो को देखकर लग रहा है कि दोनों के बीच काफी कुछ चल रहा है। राकेश बापट, शमिता शेट्टी को लेकर कुछ ज्यादा ही क्रेजी नजर आ रहे हैं। वे इस बात का भी खास ध्यान रख रहे हैं कि कहीं शमिता उनसे खफा न हो जाए। वहीं, हाल ही में एक प्रोमो में यह भी देखने को मिला कि राकेश, शमिता को पैरों की मसाज दे रहे हैं और वे शर्माती नजर आ रही है।
इतना ही नहीं राकेश के शमिता के पैरों के नाखून पर नेल पेंट भी लगाया और उनकी गर्दन पर प्यारा सा टैटू भी बनाया। वहीं, शमिता भी राकेश को लेकर क्रेजी दिख रही है। उन्होंने राकेश के लिए बनाया और दोनों साथ में डांस भी करते आए। डांस से पहले शमिता ने राकेश को किस भी किया।
वहीं, संडे का वॉर राकेश और शमिता के लिए खास रहा। शमिता ने शो में राकेश को क्यूट बोला था जिसे लेकर करन जौहर उनकी की टांग खिंचाई भी की। इसके अलावा करन, शमिता के किस डिमांड वाली बात पर भी उन्हें छेड़ते नजर आए।
इसी दौरान करन ने राकेश से शमिता के बारे में पूछा जिसपर उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि वो बहुत सुंदर, बहुत हॉट, बहुत देखभाल करने वाली और एक शानदार लेडी है। वह एक कम्पलीट पैकेज है। जब करन ने राकेश से शमिता की हॉटनेस पर कमेंट करने के लिए कहा तो उन्होंने कहा- शमिता बहुत हॉट हैं। इस बात पर शमिता शरमा गईं और कहा कि करन ये कितना अजीब लग रहा है।
लोगों को शमिता शेट्टी और राकेश बापट की कैमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। शो में एक बार शमिता किसी बात से रोती नजर आई थीं, तब राकेश ने उन्हें प्यार से गले लगाकर चुप कराया था। दोनों के बीच जो कुछ चल रहा है उसे देखकर कहा जा सकता है कि दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया है। ये देखना मजेदार होगा कि घर के बाहर दोनों के बीच कैसी कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
बता दें कि शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता 42 साल की उम्र में भी कुंवारी है। वहीं, राकेश बापट भी 42 साल के है और वे तलाकशुदा है। 2019 में ही उनका पत्नी रिद्धी डोगरा से तलाक हो गया था। कपल ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद 2011 में शादी की थी।
बात शमिता शेट्टी की करें तो उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में कदम रखा था। वे इस फिल्म के जरिए रातोंरात स्टार न गई थी, लेकिन वे अपना स्टारडम संभाल नहीं पाई। आखिरकार उनका करियर फ्लॉप साबित हुआ।
वहीं, राकेश बापट का करियर भी कुछ खास नहीं रहा। राकेश ने फिल्मों के साथ ही टीवी शोज में भी काम किया हालांकि, वे अपनी खास पहचान नहीं बना पाए। उन्होंने 2001 में फिल्म तुम से करियर शुरू किया। हालांकि, वे कोई भी हिट फिल्म अपने नाम दर्ज नहीं कर पाए। उन्होंने कुछ फेमस टीवी शोज में भी का किया है।