- Home
- Entertianment
- TV
- Bigg Boss: शिल्पा शेट्टी की बहन को इस कंटेस्टेंट ने सरेआम किया Kiss, शमिता का रिस्पॉन्स भी देखने लायक था..
Bigg Boss: शिल्पा शेट्टी की बहन को इस कंटेस्टेंट ने सरेआम किया Kiss, शमिता का रिस्पॉन्स भी देखने लायक था..
- FB
- TW
- Linkdin
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शमिता शेट्टी खाना खा रही होती हैं। इस दौरान राकेश माइक्रोवेव में खाना गर्म करते दिख रहे हैं। इसी बीच शमिता उनसे कहती हैं कि उसे पूरा गर्म मत करना, वरना वो सख्त हो जाएगा। जवाब में राकेश कहते हैं-और कुछ...।
राकेश की बात सुनकर शमिता शेट्टी उन्हें कुछ देर निहारती हैं। इसके बाद वो कहती हैं तुम्हें कोई दिक्कत है? तब राकेश कहते हैं कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है, मैं तो बस ऐसे ही पूछ रहा था कि तुम कुछ और भी कहना चाहती हो क्या?
इसके बाद शमिता शेट्टी हसंते हुए राकेश बापट से कहती हैं- इधर आओ और मुझे फौरन एक Kiss करो। इस पर राकेश की तो जैसे मुराद ही पूरी हो गई। वो फौरन शमिता शेट्टी को kiss करते हैं। राकेश बापट और शमिता शेट्टी की बॉन्डिंग देख नेहा भसीन उनकी तारीफ करती हैं।
बता दें कि आने वाले एपिसोड में राकेश बापट शमिता की आंखों पर आई लाइनर से बटरफ्लाई (तितली) बनाते नजर आएंगे। इसकी भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बिग बॉस के घर में राकेश और शमिता की बॉन्डिंग लोगों को पसंद आ रही है।
कुछ दिनों पहले राकेश एक सीन में शमिता शेट्टी के बेड पर जाते दिखे थे। इस दौरान राकेश ने शमिता से पूछा था कि क्या वो उनके बेड पर सो सकते हैं। इससे पहले जब दिव्या अग्रवाल किसी बात पर रो पड़ती हैं तो राकेश बापट उन्हें मनाते दिखे थे। राकेश को ऐसा करते देख शमिता उन्हें घूर-घूरकर देखती हैं।
ये देखकर राकेश बापट माजरा समझ जाते हैं और फौरन शमिता के पास जाते हैं। राकेश शमिता को समझाने की कोशिश करते हैं तो शमिता उनकी कोई बात नहीं सुनतीं। इतना ही नहीं, शमिता कहती हैं कि सफाई क्यों दे रहे हो मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड नहीं हूं?
शमिता की नाराजगी को दूर करने के लिए राकेश हर मुमकिन कोशिश करते हैं। ये देख घरवाले भी हंसते हैं। काफी देर शमिता के आगे-पीछे घूमने के बाद आखिकार वो मान जाती हैं। फिर खुश होकर राकेश उन्हें Kiss करते और गले लगा लेते हैं। ये दोनों कई बार अपनी पर्सनल बातें भी डिस्कस करते हैं।