- Home
- Entertainment
- TV
- बेडरूम से स्विमिंग पूल तक, इस बार अंदर से ऐसा दिखेगा Bigg Boss का घर, लीक हुईं PHOTOS
बेडरूम से स्विमिंग पूल तक, इस बार अंदर से ऐसा दिखेगा Bigg Boss का घर, लीक हुईं PHOTOS
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के इस सीजन में कॉमर्नस नहीं होंगे। पिछले सीजन में सेलेब्रिटी के साथ कॉमनर्स को रखा गया था, लेकिन यह एक्सपेरिमेंट कुछ खास कामयाब नहीं रहा। इसीलिए इस बार मेकर्स सिर्फ सेलेब्रिटीज को ही रखने पर विचार कर रहे हैं।
| Published : Sep 21 2019, 09:24 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
इस बार कॉमनर्स की जगह सिर्फ सेलेब्रिटी : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन में कॉमर्नस नहीं होंगे। पिछले सीजन में सेलेब्रिटी के साथ कॉमनर्स को रखा गया था, लेकिन यह एक्सपेरिमेंट कुछ खास कामयाब नहीं रहा। इसीलिए इस बार मेकर्स सिर्फ सेलेब्रिटीज को ही रखने पर विचार कर रहे हैं।
27
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं फोटो में घर का मेन एंट्रेस देखने में बेहतरीन लग रहा है।
37
हर बार की तरह इस बार भी बेडरुम को काफी बड़ा बनाया गया है। देखने में बेडरुम का लुक बेहद शानदार नजर आ रहा है।
47
इस बार किचन के लुक में काफी बदलाव किया गया है।
57
घर के वॉशरुम एरिया की बात करें तो इस बार इसे ऑरेंज थीम दी गई है।
67
घर का सबसे हॉट एंड रोमांटिक एरिया यानी स्वीमिंग पूल काफी शानदार है।
77
मेकर्स नहीं रखना चाहते ये टास्क : हर साल फिनाले से पहले बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को एक ऐसा टास्क देते हैं, जिसके जरिए ज्यादातर प्राइजमनी कम हो जाती है। ऐसा सुनने में आ रहा है कि मेकर्स चाहते हैं कि इस साल इस टास्क को हटा दिया जाए। ताकि विनर्स को ज्यादा से ज्यादा पैसे जीतने का मौका मिले।