- Home
- Entertainment
- TV
- किसी ने पेशाब फेंकी, किसी ने थप्पड़ मारा, ऐसी हरकतों के कारण कंटेस्टेंट हुए थे बिग बॉस से बाहर
किसी ने पेशाब फेंकी, किसी ने थप्पड़ मारा, ऐसी हरकतों के कारण कंटेस्टेंट हुए थे बिग बॉस से बाहर
मुंबई. 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट्स के बीच आए दिन झगड़े देखने को मिलते हैं। वहीं, अपकमिंग शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें घरवालों के साथ हाथापाई करने के कारण बिग बॉस सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बाहर निकलने का हुक्म देते हैं। आपको बता दें कि सिद्धार्थ अकेले ही ऐसे प्रतिभागी नहीं है, जिन्हें बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया गया। आज आपको कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहे, जिन्हें घर में बदतमीजी और मारपीट करने कारण बिग बॉस ने रातों रात घर से बेघर कर दिया था।
| Published : Nov 05 2019, 05:03 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
बिग बॉस 10 के प्रतिभागी स्वामी ओम ने घर में हर किसी का जीना मुश्किल कर दिया था। हद तो तब हुई थी जब टास्क के दौरान उन्होंने बानी जे पर पेशाब फेंक दी थी। उनकी इस हरकत से उन्हें शो से बाहर निकाल दिया था। वहीं, बिग बॉस की प्रतिभागी पूजा मिश्रा शो में मारपीट करने के लिए फेमस थी और उन्होंने अपने को-कंटेस्टेंट सिद्धार्थ भारद्ववाज को थप्पड़ मारा था, इसी वजह से वे शो से बाहर हो गई थी।
25
बिग बॉस 10 की प्रियंका जग्गा ना सिर्फ घरवालों के साथ बदतमीजी करती थी बल्कि उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान से भी पंगा ले लिया था। इसी वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।
35
बिग बॉस 7 के प्रतिभागी एजाज खान को- कंटेस्टेंट अली कुली मिर्जा से भिड़ गए थे और इसी वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था।
45
कमाल राशिद खान शो के तीसरे सीजन के प्रतिभागी थे। रोहित वर्मा के साथ उनका झगड़ा इतना बढ़ गया था कि उन्हें शो से ही बाहर निकाल दिया गया था।
55
बिग बॉस 11 के प्रतिभागी रहे प्रियांक शर्मा भी मारपीट पर उतर आए थे, जिसके बाद उन्हें बिग बॉस ने शो से निकाल दिया था।