- Home
- Entertainment
- TV
- पति से लिया 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस ने तलाक, नहीं मिली इकलौते बेटे की कस्टडी भी
पति से लिया 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस ने तलाक, नहीं मिली इकलौते बेटे की कस्टडी भी
मुंबई. टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में गायू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सिमरन खन्ना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये कि उनका तलाक फाइनल हो गया है। बता दें कि सिमरन, एक्ट्रेस चाहत खन्ना की बहन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिमरन ने हाल ही में अपने पति से तलाक ले लिया है। सिमरन ने अपने तलाक की बात को खुद ही कन्फर्म की है।
16

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम सिमरन खन्ना ने अपने पति भरत दुदानी से तलाक ले लिया है। कोर्ट की तरफ से दोनों के तलाक को मंजूरी मिल गई है। सिमरन ने अपने तलाक की खबर को स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक खुद कंफर्म किया है।
26
सिमरन ने अपने लॉन्गटर्म ब्वॉयफ्रेंड भरत दुदानी से शादी की थी। दोनों का एक बेटा विनीत है। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक तलाक के बाद सिमरन के पति ने बेटे की कस्टडी ली है।
36
सिमरन ने बताया कि रिश्ता टूटने के बाद मन में कोई कड़वाहट नहीं है और पति के साथ उनसे रिश्ते काफी नॉर्मल हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति भरत के पास बेटे विनीत की कस्टडी है लेकिन वह विनीत से अक्सर मिलती हैं।
46
सिमरन ने टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में गायत्री गोयंका उर्फ गायू का किरदार निभाया था। उनका रोल काफी पसंद किया गया था। वो इसी नाम से पहचानी जाती है।
56
इस शो के अलावा सिमरन 'परमावतार श्री कृष्णा', 'कृष्णाबेन खाखरावाला' और 'उड़ान: सपनों की' जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
66
बता दें कि करीब दो साल पहले सिमरन की बहन चाहत खन्ना भी अपने पति फरहान मिर्जा से अलग हो चुकी हैं। चाहत ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था। चाहत अभी अपनी दोनों बेटियों के साथ अलग ही रहती हैं। यह चाहत की दूसरी शादी थी। फिलहाल दोनों के तलाक की अर्जी कोर्ट में है।
Latest Videos