- Home
- Entertianment
- TV
- 'तारक मेहता..' की इस एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, मां की गोद में आने फूट-फूटकर रो रहा 10 महीने का बेटा
'तारक मेहता..' की इस एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, मां की गोद में आने फूट-फूटकर रो रहा 10 महीने का बेटा
- FB
- TW
- Linkdin
प्रिया ने अपने पोस्ट में बताया कि कैसे घर पर रहते हुए भी उनको कोरोना वायरस हो गया। प्रिया ने लिखा- यह मेरा कर्तव्य है कि मैं आप सभी को सूचित करूं कि मेरे टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आया है। मुझे वायरस के कोई सिमटर्म्स नहीं थे। जो भी पिछले 2-3 दिनों में मेरे साथ संपर्क में आए हैं, आप लोग प्लीज जांच करवाएं। मैं अभी तक घर पर थी और शूटिंग भी नहीं कर रही थी फिर भी मुझे कोरोना हो गया। अपने आप को सुरक्षित रखें और मास्क पहनना ना भूलें। इसे बिल्कुल भी आप लोग हल्के में ना लें... प्लीज मेरे और मेरे परिवार के लिए प्रार्थना करें।
कोरोना के चलते प्रिया को अपने 10 महीने के बेटे से भी दूरियां बनानी बढ़ रही है। हालांकि, उनके पति मालव बेटे के संभाल रहे हैं लेकिन फिर भी वो मां की गोद में जाने के लिए तड़प रहा है और खूब रो भी रहा है।
प्रिया अपने बेटे को सिर्फ दूर से देख पा रही है। बता दें कि प्रिया ने पिछले साल नवंबर में बेटे अरदास को जन्म दिया था। उनका बेटा अभी बहुत छोटा है, ऐसे में बच्चे से दूर रहना मां के लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा। प्रेंग्नेंसी के बाद से प्रिया मैटरनिटी लीव पर हैं।
27 नवंबर को प्रिया ने बेटा होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी थी। प्रिया ने उस दौरान बेटे की फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- हमारे घर में एक और सदस्य आ गया है। बेटा हुआ है। हम बहुत खुश हैं।
आपको बता दें कि प्रिया शादी के 8 साल बाद मां बनी है। वे एक पल के लिए भी बेटे को अपनी नजरों से दूर करना चाहती है।
बता दें कि शो के सेट पर ही प्रिया और मालव की एक दूसरे से दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा। दोनों ने 19 नवबंर 2011 में शादी की थी।
प्रिया आहूजा अब तक हॉन्टेड नाइट्स और छज्जे-छज्जे का प्यार जैसे टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं। दो महीने पहले हीा प्रिया ने बेटे के 8 महीने पूरे होने पर बर्थडे मनाया था।
प्रिया के पति मालव इन दिनों बेटे की देखभाल कर रहे हैं।
चूंकि शो तारक मेहता.. की शूटिंग शुरू हो चुकी है और मालव इस शो के डायरेक्टर है, इसलिए उन्हें काम पर ध्यान देना है। लेकिन फिर भी वे वक्त निकालकर बेटे अरदास को संभाल रहे हैं।