- Home
- Entertianment
- TV
- तंगहाली में गुजर रहे थे एक्टर के दिन, कैंसर का इलाज कराने चंदा कर जुटाए पैसे, पर नहीं बची जान
तंगहाली में गुजर रहे थे एक्टर के दिन, कैंसर का इलाज कराने चंदा कर जुटाए पैसे, पर नहीं बची जान
- FB
- TW
- Linkdin
मुंबई के मदनपुरा इलाके के रहने वाले शफीक पेट के कैंसर से पीड़ित थे। कई सालों से उनका इलाज चल रहा था। शफीक की पत्नी गौहर अंसारी ने बताया कि शफीक की तबियत कल दिनभर ठीक थी, लेकिन शाम 5.30 बजे अचानक से तबीयत बिगड़ी और उनका इंतकाल हो गया।
52 साल के शफीक की तीन बेटी, पत्नी और अपनी मां के साथ मुंबई में रह रहे थे। पिछले 2 साल से वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें थोरेसिक कैंसर की बीमारी थी। कुछ महीनों पहले लंग में भी इंफेक्शन हो गया था। पिछले कुछ समय से बीच-बीच में ऑक्सीजन पंप के सहारे में सांस लेने की जरूरत पड़ती थी।
एक्टर के नाम पर उनके दोस्तों ने एक फेसबुक पेज बनाया था, जहां शफीक के कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी गई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैंसर से पीड़ित होने की वजह से शफीक को लंबे समय से काम नहीं मिल रहा था, जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई थी।
अंसारी ने इलाज के लिए डोनेशन के जरिए लोगों से पैसों देने की अपील की थी। चंदा कर जुटाए पैसों के बावजूद एक्टर की जान नहीं बच पाई। टीवी शोज के अलावा अंसारी ने कुछ फिल्मों में भी साइड रोल्स किए थे।
एक टीवी शो में अन्य कलाकारों के साथ शफीक अंसारी।