- Home
- Entertianment
- TV
- पूल किनारे हॉलिडे एन्जॉय करतीं दिखी 42 साल की एक्ट्रेस, कभी पैसों के लिए पति करता था मारपीट
पूल किनारे हॉलिडे एन्जॉय करतीं दिखी 42 साल की एक्ट्रेस, कभी पैसों के लिए पति करता था मारपीट
| Published : Nov 25 2019, 03:51 PM IST
पूल किनारे हॉलिडे एन्जॉय करतीं दिखी 42 साल की एक्ट्रेस, कभी पैसों के लिए पति करता था मारपीट
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
एक इंटरव्यू में दीपशिखा ने बताया था- 'सिंगल पेरेंट के लिए लाइफ काफी मुश्किल होती है। बच्चों को समझाना मुश्किल होता है। मुझे लगता है कि मेरे साथ कोई होना चाहिए जो बच्चों को सपोर्ट कर सके। मैं शादी के बाद कभी काम नहीं करना चाहती थी सिर्फ घर संभालकर शांति से जीना चाहती थी। लेकिन शायद ये मेरी किस्मत में नहीं। परिवार को सहारा देने के लिए मुझे काम करना पड़ता है'।
25
1997 में दीपशिखा की शादी जीत उपेंद्र से हुई थी। जोड़ी के दो बच्चे हैं, बेटी विधिका और बेटा विहान। शादी के 10 साल बाद 2007 में इनका तलाक हुआ। 2012 में दीपशिखा ने केशव अरोड़ा से दूसरी शादी की। मार्च 2016 में दीपशिखा ने केशव पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।
35
दीपशिखा ने पुलिस में केशव के खिलाफ शिकायत की थी। तब उन्होंने कहा था कि केशव उनके पास आए और पैसे मांगने लगे। लेकिन जब उन्होंने इनकार कर दिया तो केशव ने उन्हें इस कदर पीटा कि वे बोल भी नहीं पा रही। उन्होंने तलाक लेने की बात तक कह दी थी। हालांकि, कुछ महीनों तक अलग रहने के बाद इनका पैचअप हुआ लेकिन फिर रिश्ते बिगड़े और आखिरकार तलाक हो गया।
45
'बिग बॉस 8' में नजर आईं दीपशिखा ने 'कोयला' (1997), 'बादशाह' (1999), 'रिश्ते' (2002), 'पार्टनर' (2007) और 'गांधी टू हिटलर' (2011) जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
55
हालांकि, लीड रोल में वे पहली बार 'ये दूरियां' में ही नजर आई थीं। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म की डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लीड एक्ट्रेस खुद दीपशिखा थीं।