- Home
- Entertianment
- TV
- बिग बॉस में लवगुरु बन पहुंचे 85 साल के धर्मेन्द्र, फिर गब्बर बने सलमान के साथ धरम पाजी ने लूट ली महफिल
बिग बॉस में लवगुरु बन पहुंचे 85 साल के धर्मेन्द्र, फिर गब्बर बने सलमान के साथ धरम पाजी ने लूट ली महफिल
- FB
- TW
- Linkdin
धर्मेन्द्र ने शो के बीच में एक शेर सुनाते हुए कहा- 'मुहब्बत का मुझसे क्यों ये नाह हो गया, एक पल खुशी की एक पल सजा हो गया। इसके बाद सलमान खान और धर्मेंद्र ने फिल्म शोले के एक सीन को रीक्रिएट किया।
इस सीन में सलमान खान जहां गब्बर बनते हैं तो वहीं धर्मेंद्र फिल्म में अपने वीरु के किरदार को निभाते हैं। राखी सावंत ने भी बसंती यानी हेमा मालिनी बनकर सीन में जान डाल दी। तीनों ने सेट पर जमकर मस्ती की।
इससे पहले नोरा फतेही ने अपने हिट डांस नंबर्स पर परफॉर्मेंन्स दी। जिनमें साकी, हाय गर्मी जैसे गाने शामिल थे। नोरा फतेही ने ग्रैंड फिनाले में अपने डांस परफाफॅर्मेंस से चार चांद लगाए। साकी-साकी से लेकर हाय गर्मी गाने पर नोरा ने शानदार डांस किया।
सलमान ने भी नोरा के साथ साकी-साकी गाने पर परफॉर्म किया। एक परफॉरमेंस में तो डांस मूव दिखाते-दिखाते सलमान सीढ़ियों से नीचे आ गए। इसके बाद सलमान ने सोनाली फोगाट को बुलाया और उन्होंने माशाल्लाह गाने पर डांस किया।
राहुल महाजन पूरे शो में अपने डांस की वजह से पॉपुलर रहे। दरअसल, राहुल महाजन को डांस करना नहीं आता, जिसकी वजह से सलमान उनकी टांग खींचते नजर आए। ग्रैंड फिनाले में भी राहुल महाजन को सलमान ने बुलाया और डांस स्टेप दिखाने को कहा। राहुल ने जैसे ही डांस शुरू किया तो लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
फाइनल से पहले डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने शो में सलमान के प्रेजेंटेशन को लेकर खुलासा किया। रेबेलो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर व्हाइट कलर का सूट शेयर किया और फैंस को हिंट दी कि सलमान फाइनल शो में व्हाइट कलर के सूट में नजर आएंगे, सलमान शो में इसी लुक में पहुंचे।
बता दें कि 140 दिन तक चले तीखी बहसों, लड़ाइयों और ड्रामे के बाद रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तम्बोली और राखी सावंत फाइनल में पहुंचे थे। लेकिन, राखी ने ऑप्शन में दिए गए 14 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया।
शो के दौरान माशाअल्लाह गाने पर सलमान खान के साथ परफॉर्म करतीं सोनाली फोगाट।