- Home
- Entertianment
- TV
- सरेआम इस तरह शोएब इब्राहिम ने मांगा था दीपिका कक्कड़ का हाथ, फूट-फूटकर रोने लगी थी TV की सिमर
सरेआम इस तरह शोएब इब्राहिम ने मांगा था दीपिका कक्कड़ का हाथ, फूट-फूटकर रोने लगी थी TV की सिमर
- FB
- TW
- Linkdin
शोएब और दीपिका की मुलाकात टीवी शो ससुराल सिमर का में हुई थी। शूटिंग के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। हालांकि, इस दौरान दोनों में से किसी ने भी एक-दूसरे को अपने दिल की बात नहीं बताई थी। इस शो के बाद दोनों ने डांसिंग रियलिटी शो नच बलिए 8 में हिस्सा लिया था।
बता दें कि नच बलिए में अपनी परफॉर्मेंस के बाद शोएब ने माइक उठाकर दर्शकों के सामने अपनी दिल की कह दी। उन्होंने सभी के सामने बताया कि दीपिका की वजह से उनकी जिदंगी में कई बदलाव आए थे। हालांकि, इस दौरान दीपिका एकदम शांत खड़ी रही थी।
फिर अचानक शोएब अपने घुटनों पर बैठ गए और अपने हाथ रखे एक छोटे से डिब्बे को खोलकर और उसमें से अंगूठी निकालकर दीपिका को सभी के सामने शादी के लिए प्रपोज किया। ये सुनकर दीपिका को यकीन नहीं और वे खुशी में फूट-फूटकर रोने लगी। फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया था।
दीपिका और शोएब ने करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। फिर 22 फरवरी, 2018 को शोएब के होमटाउन मौदहा (कानपुर के पास) में दोनों ने शादी की थी। शादी के लिए दीपिका ने मुस्लिम धर्म तक अपना लिया था और अपना नाम बदलकर फैजा रख लिया।
दीपिका की ये दूसरी शादी है। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में पहली शादी की थी। इस बात का अनाउंसमेंट शादी के तीन साल बाद किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच अलगाव शोएब की वजह से आया था। दोनों जनवरी 2015 में अलग हो गए थे।
दीपिका की ये दूसरी शादी है। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में पहली शादी की थी। इस बात का अनाउंसमेंट शादी के तीन साल बाद किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच अलगाव शोएब की वजह से आया था। दोनों जनवरी 2015 में अलग हो गए थे।
दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं पुणे की रहने वाली हूं। 2006 में जॉब के लिए मुंबई आई थी। पापा आर्मी ऑफिसर हैं और मां हाउस वाइफ। शुरुआत में मैं एयरहोस्टेस बनना चाहती थी। मुझे उनकी ड्रेसिंग स्टाइल, खासकर साड़ी अट्रैक्ट करती थी। जेट एयरवेज के साथ मैंने 3 साल जॉब भी की, लेकिन बैक पेन की वजह से मुझे वो जॉब छोड़ना पड़ी।
एयरहोस्टेस की जॉब छोड़ने के बाद दीपिका ने एक्टिंग में करियर बनाने की सोची। उन्होंने अपना पोर्टफोलियो बनवाया और ऑडिशन्स देने लगीं। मेरे पेरेंट्स इस डिसीजन से खुश थे। उन्होंने कोई ऑब्जेक्शन नहीं लिया। दीपिका को पहचान शो ससुराल सिमर का से मिली। उन्होंने बेइंतहा, शास्त्री सिस्टर्स, स्वांगिनी, बालिका वधू, कोई लौट के आया है, सजन रे फिर झूठ मत बोलो जैसे सीरियलों में काम किया है।