- Home
- Entertianment
- TV
- बीमार ससुर के साथ TV की सिमर ने अस्पताल में मनाया बर्थडे, बिस्तर पर पड़े शोएब के पिता ने बहू को खिलाया केक
बीमार ससुर के साथ TV की सिमर ने अस्पताल में मनाया बर्थडे, बिस्तर पर पड़े शोएब के पिता ने बहू को खिलाया केक
- FB
- TW
- Linkdin
वीडियो में दीपिका केक लेकर अपने ससुर के पास जाती हैं। इस दौरान बिस्तर पर पड़े उनके ससुर उन्हें केक खिलाते हुए बर्थडे विश करते हैं। इसके बाद दीपिका ससुर के हाथ पोंछती हैं। दीपिका शोएब से कहती हैं कि उन्हें रात में सोने देते, जबरन उठा दिया।
इसके बाद शोएब इब्राहिम पापा से कहते हैं कि हम घर चलकर अच्छे से सेलिब्रेशन करेंगे। बता दें कि दीपिका इन दिनों अपने बीमार ससुर की सेवा करने के लिए रात को अस्पताल में ही रुकती हैं। यही वजह रही कि उन्होंने 12 बजे हॉस्पिटल में ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।
दीपिका की ननद और सास ने भी उन्हें वीडियो कॉल करते हुए बर्थडे विश किया। इस दौरान दीपिका कहती हैं कि पापा अभी आराम कर रहे हैं, इसलिए हम ज्यादा बात नहीं करते हैं। कल आराम से बात करेंगे। अगले दिन दीपिका और शोएब ने पिज्जा पार्टी की।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शोएब के पिता को ब्रेन स्ट्रोक के बाद आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा था। इस दौरान शोएब ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था- एक बार फिर से प्रार्थना और ताकत की जरूरत है। पापा को आज सुबह ब्रेन स्ट्रोक हुआ है और वो आईसीयू में हैं। आप सब दुआ कीजिए प्लीज कि अल्लाह उन्हें जल्दी ठीक कर दें।
इससे पहले, 24 जून 2021 को शोएब इब्राहिम ने अपने मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। इस दौरान शोएब की मां ने अपने पोते-पोतियों को जल्द घर में दौड़ते हुए देखने की ख्वाहिश जताई थी। इसके बाद से ही दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबरें चर्चा में आई थीं। हालांकि, बाद में शोएब और दीपिका ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस पर सफाई दी थी।
शोएब इब्राहिम ने दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबरों को झूठ बताते हुए कहा था कि जब भी ऐसा खुशी का मौका इब्राहिम फैमिली में आएगा तो हम खुद आगे आकर आपको ये जानकारी देंगे। मैं पापा बनने वाला हूं और दीपिका मम्मी बनने वाली हैं, अभी फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है। जब भी कोई खुशखबरी होगी हम खुद आपसे शेयर करेंगे।
हाल ही में आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक यूजर ने शोएब से पूछा- दीपिका बहुत ज्यादा चिल्लाती हैं तो क्या आपको उनसे कभी चिढ़ नहीं होती। इस पर शोएब ने जवाब देते हुए कहा- इरिटेटिंग शायद आपके लिए होगा। लेकिन मेरे लिए नहीं, मेरे परिवार के लिए नहीं, उन लोगों के लिए भी नहीं जो ये जानते हैं कि हम क्या हैं। सबकी अपनी अपनी पसंद है। वे बहुत कीमती हैं, इसलिए बाकी लोग क्या सोचते हैं मुझे इसकी परवाह नहीं है।
दीपिका और शोएब ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 22 फरवरी, 2018 को शोएब के होमटाउन मौदहा (कानपुर के पास) में शादी की थी। शादी के लिए दीपिका ने मुस्लिम धर्म अपना लिया और अपना नाम दीपिका से बदलकर फैजा रख लिया था। शादी के बाद दीपिका के धर्म बदलने को लेकर लोगों ने सवाल भी उठाए लेकिन दीपिका ने इन बातों को कभी तवज्जो नहीं दी।