- Home
- Entertianment
- TV
- लखनऊ में टीवी की सिमर ने पति संग खाई दही जलेबी, स्वादिष्ट खाने का लिया मजा, ननद के साथ की गपशप
लखनऊ में टीवी की सिमर ने पति संग खाई दही जलेबी, स्वादिष्ट खाने का लिया मजा, ननद के साथ की गपशप
| Published : Dec 03 2019, 04:51 PM IST / Updated: Dec 04 2019, 09:51 PM IST
लखनऊ में टीवी की सिमर ने पति संग खाई दही जलेबी, स्वादिष्ट खाने का लिया मजा, ननद के साथ की गपशप
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
शो 'ससुराल सिमर का'(2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक - दूसरे को डेट कर रहे थे। शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को 'नच बलिए'(2017) के सेट पर शादी के लिए प्रपोज भी किया था। दीपिका की ये दूसरी शादी थी। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में पहली शादी की थी।
25
दीपिका ने फरवरी 2018 में शोएब से निकाह किया था। शोएब से शादी करने के लिए दीपिका हिंदू से मुस्लिम बनीं थी।
35
दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मैं पुणे की रहनेवाली हूं। 2006 में जॉब के लिए मुंबई आई थी। पापा आर्मी ऑफिसर हैं और मां हाउसवाइफ।" उन्होंने बताया था "शुरुआत में मैं एयरहोस्टेस बनना चाहती थी। मुझे उनकी ड्रेसिंग स्टाइल, खासकर साड़ी अट्रैक्ट करती थी। जेट एयरवेज के साथ मैंने 3 साल जॉब भी की, लेकिन बैक पेन की वजह से मुझे वो जॉब छोड़ना पड़ी।"
45
एयरहोस्टेस की जॉब छोड़ने के बाद दीपिका ने एक्टिंग में करियर बनाने की ठानी। उन्होंने अपना पोर्टफोलियो बनवाया और ऑडिशन्स देने लगीं। "मेरे पेरेंट्स इस डिसीजन से खुश थे। उन्होंने कोई ऑब्जेक्शन नहीं लिया।"
55
दीपिका को पहचान शो 'ससुराल सिमर का' से मिली। उन्होंने 'बेइंतहा', 'शास्त्री सिस्टर्स', 'स्वांगिनी', 'बालिका वधू', 'कोई लौट के आया है', 'सजन रे फिर झूठ मत बोलो' जैसे सीरियलों में काम किया है।