- Home
- Entertianment
- TV
- PHOTOS: कभी मेहंदी दिखाते तो कभी होने वाले पति संग डांस करती दिखी दिशा परमार, कुछ घंटो में होंगे फेरे
PHOTOS: कभी मेहंदी दिखाते तो कभी होने वाले पति संग डांस करती दिखी दिशा परमार, कुछ घंटो में होंगे फेरे
- FB
- TW
- Linkdin
राहुल और दिशा ने 6 जुलाई को अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें लिखा था- अपने परिवारवालों की दुआओं के साथ, हम इस स्पेशल मोमेंट को आपके साथ शेयर करने के लिए काफी खुश हैं। हम आपको बताने के लिए काफी उत्साहित हैं कि हमारी शादी 16 जुलाई को होने वाली है। हम साथ में प्यार और एकजुटता के इस नए चैप्टर को शुरू करने जा रहे हैं, इसके लिए हमें आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है। प्यार, दिशा और राहुल।
होने वाली दुल्हन दिशा की इस सेरेमनी से मेहंदी लगवाते हुए फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। सामने आए वीडियो में वे ने शरारा के साथ गुलाबी कलर का कुर्ता पहना हुआ है और इस आउटफिट पर टैजल्ड दुपट्टा कैरी किया है।
उन्होंने अपने लुक को स्मोकी आईज, नम मेकअप और घुंघराले बालों के साथ एलीगेंट रखा है। वहीं, एक अन्य वीडियो में इस सेरेमनी के दौरान वे की कुछ फ्रेंड्स डांस करती नजर आ रही हैं।
अपनी शादी का प्लान शेयर करते हुए राहुल ने एक इंटरव्यू में बताया कि दिशा और मैं हमेशा से ही अपनी शादी को प्राइवेट चाहते थे। हम चाहते हैं कि हमारे करीबी लोग ही शादी में शामिल हों।
उन्होंने बताया था- शादी वैदिक रीति रिवाजों से होगी। गुरबानी सेरेमनी रखी जाएगी। वहीं दिशा ने कहा- शादी दो लोगों और उनके परिवार का मिलन है। मैं सिंपल वेडिंग चाहती थी और मैं खुश हूं कि ऐसा ही हो रहा है।
मेहंदी सेरेमनी के बाद दिशा- राहुल ने मीडिया से बात की और फोटोग्राफर्स को जमकर पोज भी दिए। इस दौरान दोनों डांस करते ही नजर आए।
कैमरामैन को पोज देते वक्त दिशा बेहद एक्साइटेड नजर आई और उन्होंने सरेआम होने वाले पति का किस कर लिया।
फोटोग्राफर्स को पोज देते वक्त राहुल होने वाली पत्नी दिशा को इशारा करते हुए कैमरा की तरफ देखने को कहते नजर आए।