- Home
- Entertainment
- TV
- Ganesh Utsav: पति संग बप्पा की आंखों में झांकती दिखी काम्या पंजाबी, TV Celebs ने धूमधाम से मनाया उत्सव
Ganesh Utsav: पति संग बप्पा की आंखों में झांकती दिखी काम्या पंजाबी, TV Celebs ने धूमधाम से मनाया उत्सव
मुंबई. पूरे देश में उत्साह, उमंग और श्रद्धा-भाव के साथ गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व मनाया जा रहा है। गणेशोत्सव के पवित्र पर्व पर हर तरफ रौनक नजर आ रही है। 10 दिनों के पर्व में पूरा माहौल जगमगाता रहता है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स भी इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं। टीवी सेलेब्स की बात करें तो ज्यादातर के घर बप्पा विराजे हैं। और सभी ने अपने-अपने घरों में गणपति की शानदार झांकियां भी सजाई। टीवी की किन्नर बहू की सास के नाम से फेमस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने भी अपने घर बप्पा की मूर्ति की स्थापना की। उन्होंने पति शलभ दांग के साथ मिलकर गणपति की पूजा अर्चना की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की है। नीचे देखें टीवी सेलेब्स के घर विराजे गजानन की झांकियों की फोटोज...

काम्या पंजाबी ने जो फोटोज शेयर की है उनमें से एक फोटो में वे पति शलभ दांग के साथ बप्पा की आंखों में झांकती नजर आ रही है। इस मौके पर काम्या ने हरे रंग की साड़ी कैरी की थी। उन्होंने बालों में गजरा और नाक में नथ भी पहन रखी है।
राहुल वैद्य और दिशा परमार ने घर पर गणपति की पूजा की। इस मौके पर दोनों ही पीले रंग के आउटफिट में नजर आए। बता दें कि दोनों ने कुछ महीने पहले ही शादी की थी।
टीवी के राम के नाम से फेमस गुरमीत चौधरी के घर पर भी बप्पा विराजे हैं। गुलाबी रंग कुर्ता-पजामा पहन उन्होंने गणपति की पूजा की। उन्होंने घर पर खूबसूरत झांकी भी सजाई है।
करनवीर बोहरा ने तीनों बेटियों और पत्नी टीजे के साथ मिलकर गजानन की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनकी बेटियां बेहद एक्साइटेड नजर आई।
टीवी सो तारक मेहता उल्टा चश्मा में भिडे का किरदार निभाना वाले मंदार चंद्रावारकर ने पत्नी के साथ मिलकर घर पर गणपति की पूजा की।
टीवी एक्टर करन टेकर ने परिवार के साथ घर पर गणेश उत्सव मनाया। उन्होंने सेलिब्रेशन की फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कशमीरा शाह भी अपने घर बप्पा को लेकर आए। सामने आई फोटो में कपल बेहद खुश नजर आ रहा था।
डेलनाज ईरानी के घर भी गणपति विराजे हैं। उन्होंने घर पर पति के साथ पूजा की। साथ ही इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।