- Home
- Entertianment
- TV
- Ganesh Utsav: पति संग बप्पा की आंखों में झांकती दिखी काम्या पंजाबी, TV Celebs ने धूमधाम से मनाया उत्सव
Ganesh Utsav: पति संग बप्पा की आंखों में झांकती दिखी काम्या पंजाबी, TV Celebs ने धूमधाम से मनाया उत्सव
- FB
- TW
- Linkdin
काम्या पंजाबी ने जो फोटोज शेयर की है उनमें से एक फोटो में वे पति शलभ दांग के साथ बप्पा की आंखों में झांकती नजर आ रही है। इस मौके पर काम्या ने हरे रंग की साड़ी कैरी की थी। उन्होंने बालों में गजरा और नाक में नथ भी पहन रखी है।
राहुल वैद्य और दिशा परमार ने घर पर गणपति की पूजा की। इस मौके पर दोनों ही पीले रंग के आउटफिट में नजर आए। बता दें कि दोनों ने कुछ महीने पहले ही शादी की थी।
टीवी के राम के नाम से फेमस गुरमीत चौधरी के घर पर भी बप्पा विराजे हैं। गुलाबी रंग कुर्ता-पजामा पहन उन्होंने गणपति की पूजा की। उन्होंने घर पर खूबसूरत झांकी भी सजाई है।
करनवीर बोहरा ने तीनों बेटियों और पत्नी टीजे के साथ मिलकर गजानन की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनकी बेटियां बेहद एक्साइटेड नजर आई।
टीवी सो तारक मेहता उल्टा चश्मा में भिडे का किरदार निभाना वाले मंदार चंद्रावारकर ने पत्नी के साथ मिलकर घर पर गणपति की पूजा की।
टीवी एक्टर करन टेकर ने परिवार के साथ घर पर गणेश उत्सव मनाया। उन्होंने सेलिब्रेशन की फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कशमीरा शाह भी अपने घर बप्पा को लेकर आए। सामने आई फोटो में कपल बेहद खुश नजर आ रहा था।
डेलनाज ईरानी के घर भी गणपति विराजे हैं। उन्होंने घर पर पति के साथ पूजा की। साथ ही इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की।