- Home
- Entertianment
- TV
- दिव्या की मौत के बाद उसके पति पर भड़कीं 'गोपी बहू', कहा- जब तक उसे जेल न पहुंचा दूं, चुप नहीं बैठूंगी
दिव्या की मौत के बाद उसके पति पर भड़कीं 'गोपी बहू', कहा- जब तक उसे जेल न पहुंचा दूं, चुप नहीं बैठूंगी
- FB
- TW
- Linkdin
देवोलीना का कहना है कि वो अब इस मामले में तब तक चुप नहीं बैठेंगी, जब तक कि गगन गबरू को उसके किए की सजा नहीं दिलवा देंतीं। अगर गगन जैसे अपराधियों को सजा नहीं मिली तो वो आगे और भी लोगों की जिंदगी बर्बाद कर सकता है।
देवोलीना ने कहा कि शिमला में गगन गबरू पर पहले से ही छेड़छाड़ और रेप का मामला चल रहा था। उसे 6 महीने की सजा भी हो चुकी है। उसने सिर्फ दिव्या के पैसों का इस्तेमाल किया और कभी दिव्या से प्यार नही किया। मैं तब तक चुप नहीं रहने वाली, जब तक कि मैं उसे जेल न पहुंचा दूं।
बता दें कि दिव्या भटनागर की मौत से दुखी देवोलीना ने गगन को एक्सपोज करते हुए सोशल मीडिया पर चैट, वीडियो और दिव्या की फैमिली द्वारा गगन के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत की कॉपी भी शेयर की।
दिव्या की मौत के बाद देवोलीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था- अभी तो बस उसने स्टार्ट किया था कि अपने तरीके से जिंदगी जिएगी। किसी के बहकावे में नहीं आएगी। पिछले कुछ सालों में मैंने कभी नहीं देखा कि दिव्या ने किसी के साथ कुछ गलत किया या किसी को दुख पहुंचाया हो।
देवोलीना ने आगे कहा था- बस लोगों ने सिर्फ उसको ही दुख पहुंचाया, उसी का ही इसतेमाल किया है। ये कहते-कहते देवोलीना रो पड़ीं। हर एक लड़की रिलेशनशिप में कई बार गलती करती है। कोई थोड़ा-सा भी सहारा दे देता है तो वो उसे बिना जाने अपना मान लेती है। दिव्या तो मासूम थी, एकदम भोली थी, उसे तो मैं समझाती थी।
आज मैं ये वीडियो बना रही हूं, स्पेशली उस इंसान के लिए जिसकी वजह से मेरी दिव्या ने इतना सबकुछ सफर किया। गगन गबरू तू कहता है कि उसके मां और भाई तेरे नाम पर पब्लिसिटी ले रहे हैं। तो ये बता तू है कौन, तेरी औकात क्या है। तू यहां जितने भी लोगों को जानता है, वो दिव्या की बदौलत है। भीख मांग के तू हिमाचल प्रदेश से यहां रहना आया था।
देवोलीना ने आगे कहा- तेरी और दिव्या की शादी के खिलाफ सिर्फ उसकी फैमिली नहीं बल्कि मैं भी खड़ी थी। मुझे मालूम था कि तू ऐसा ही निकलेगा। पर दिव्या तेरे प्यार में इतनी अंधी हो गई थी कि उसको आगे-पीछे कुछ दिख नहीं रहा था। इसलिए उसने किसी की नहीं सुनी। और आज इसी वजह से वो हमारे बीच में नहीं है।
देवोलीना के मुताबिक, गगन गबरू तुझे क्या लगा कि दिव्या चली गई तो अब तू फिर से गर्लफ्रेंड्स के साथ अय्याशी करेगा। तो सुन लो, भलाई तो इसी में है कि तुम लोग भी इस पर केस करके सेफ हो जाओ। कहीं ये न हो कि आज दिव्या है और कल उसकी जगह तुम में से कोई हो। इसको अगर हमनें अभी नहीं रोका तो ये आगे पता नहीं कितनों की जिंदगी ये बर्बाद करेगा।
देवोलीना के मुताबिक, दो महीने पहले जब मैं दिव्या के घर गई, तब उसने मुझे बताया कि वो गगन से तलाक लेना चाहती है। गगन उसे धोखा दे रहा है। करवाचौथ के दिन गगन उसके घर आया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद गगन के खिलाफ दिव्या ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।