- Home
- Entertainment
- TV
- नुसरत जहां से 'ये रिश्ता...' की एक्ट्रेस तक, टीवी के ये 5 सितारे शादी के बाद सेलिब्रेट कर रहे पहली दिवाली
नुसरत जहां से 'ये रिश्ता...' की एक्ट्रेस तक, टीवी के ये 5 सितारे शादी के बाद सेलिब्रेट कर रहे पहली दिवाली
मुंबई. पिछले दिनों करवा चौथ का व्रत महिलाओं ने सेलिब्रेट किया। इसके साथ बॉलीवुड से लेकर टीवी तक इस त्योहार की धूम देखने के मिली। अब दिवाली के त्योहार की भी शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इसके जश्न की धूम लोगों के बीच महीनों पहले से है। इस साल बॉलीवुड के अलावा टीवी इंडस्ट्री के कुछ एक्टर्स शादी के बंधन में बंधे हैं, जिससे उनकी शादी के बाद ये पहली दिवाली होगी, जब वो सेलिब्रेट करेंगे। ऐसे में फैंस ये जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि इनकी पहली दिवाली कैसी होगी? दिवाली पर उन कपल्स के बारे में आपको बता रहे हैं, जो पहली बार सेलिब्रेट करेंगे।
15

बंगाली टीवी एक्ट्रेस और टीएमसी की सांसद नुसरत जहां ने निखिल जैन से इस साल 19 जून को शादी की। नुसरत ने अपनी शादी के सात फेरे हिंदू रीति रिवाज से तुर्कि में लिए। बता दें, निखिल कोलकाता के मशहूर कपड़ा व्यवसायी हैं। एक्ट्रेस अभी तक हिंदू रीति रिवाज को फॉलो करती आई हैं। दिवाली सेलिब्रेशन से पहले उन्होंने करवा चौथ का व्रत भी रखा था। अब वो शादी के पहली दिवाली सेलिब्रेट कर रही हैं।
25
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पिछले साल 2018 में 12 दिसंबर को शादी की। दोनों की शादी गिन्नी के होमटाउन जालंधर में हुई थी। अब कपिल जल्द ही पापा भी बनने वाले हैं। शादी के बाद कपिल और गिन्नी का इस बार पहली दिवाली है।
35
टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' में 'बबलू सिंह' के किरदार से फेमस हुए अभिषेक शर्मा ने 9 फरवरी, 2019 को सिंगर अपेक्षा दांडेकर से शादी की। दोनों ने दिल्ली में हिंदू रीति-रिवाज से 7 फेरे लिए। इस साल इस जोड़े का भी पहला दिवाली सेलिब्रेशन होगा।
45
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से फेमस हुई एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने 14 अक्टूबर को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयश महाराज के साथ शादी की। बहरहाल, इन सभी टीवी एक्ट्रसेस का इस बार पहला दिवाली सेलिब्रेशन होगा। ऐसे में देखना ये होगा कि ये सेलिब्रिटीज अपनी पहली दिवाली किस तरह से खास बनाएंगे।
55
'लाडो 2' की एक्ट्रेस पलक जैन ने अपने बचपन के प्यार तपस्वी मेहता से 10 फरवरी, 2019 को होमटाउन इंदौर में शादी की। इनकी हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी 7, 8 और 9 फरवरी को हुई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos