- Home
- Entertianment
- TV
- पत्नी के कंधे पर सिर रखकर मुस्कुराता दिखा 'इश्कबाज' एक्टर, शादी के 8 साल बाद घर आने वाली हैं खुशियां
पत्नी के कंधे पर सिर रखकर मुस्कुराता दिखा 'इश्कबाज' एक्टर, शादी के 8 साल बाद घर आने वाली हैं खुशियां
- FB
- TW
- Linkdin
कुछ दिनों पहले जानकी ने पति नकुल के साथ अपनी कुछ खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इनके साथ जानकी ने लिखा था- हमारा लॉकडाउन बिल्कुल भी बोरिंग नहीं था। हम मां बाप बनने वाले हैं। इसके लिए हम और इंतजार नहीं कर सकते। ये हमारी अच्छी शुरुआत है।
नकुल मेहता ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जानकी पारेख को 9 साल तक डेट करने के बाद शादी की थी। नकुल की वाइफ जानकी सिंगर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं। जानकी फिल्म जब वी मेट के गाने 'तुमसे ही' में अपनी आवाज दे चुकी हैं।
बता दें कि नकुल ने 8 साल पहले 28 जनवरी, 2012 को सिंगर जानकी पारेख के साथ शादी की थी। रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने की वजह से नकुल का रहन-सहन थोड़ा चकाचौंध भरा है। उन्हें बाइक चलाने और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का बहुत शौक है।
राजस्थान के उदयपुर में पैदा हुए नकुल राजसी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे मेवाड़ रियासत के राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के वंशज हैं। नकुल ने टेलीविजन डेब्यू 2012 में सीरियल 'प्यार का दर्द है, मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' से किया था।
नकुल ने एक्टिंग करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ 'इमामी फेयर हैंडसम' के ऐड से की थी। वे बॉलीवुड में भी किस्मत आजमा चुके हैं। उन्होंने साल 2008 में अध्ययन सुमन के साथ 'हाल-ए-दिल' फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
हालांकि इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे की ओर रुख कर लिया। साल 2012 में उन्होंने टीवी सीरियल 'प्यार का दर्द है, मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' से टीवी डेब्यू किया। इसके अलावा वे इंडियाज गॉट टैलेंट, आई डोंट वॉच टीवी, इश्कबाज और दिल बोले ओबेरॉय में नजर आ चुके हैं।
पत्नी जानकी पारेख के साथ नकुल मेहता।