- Home
- Entertianment
- TV
- इश्कबाज की एक्ट्रेस ने की गुपचुप शादी, पहले होनी थी सगाई लेकिन इस वजह से आनन-फानन में कर डाली शादी
इश्कबाज की एक्ट्रेस ने की गुपचुप शादी, पहले होनी थी सगाई लेकिन इस वजह से आनन-फानन में कर डाली शादी
- FB
- TW
- Linkdin
नीति टेलर ने एक पॉपुलर वेबसाइट से बातचीत में बताया कि उन्होंने 13 अगस्त को परीक्षित बावा से शादी कर ली है। शादी के लिए पहले अक्टूबर की डेट तय की गई थी, लेकिन कोरोना के हालत सुधरते नजर नहीं आ रहे थे तो कपल ने शादी की डेट को आगे बढ़ाना ठीक नहीं समझा।
कपल ने पहले 13 अगस्त को सगाई करने की प्लानिंग की थी, लेकिन बाद में हालात को देखते हुए इसी दिन शादी करने का फैसला किया। बता दें कि नीति के पति परीक्षित इंडियन आर्मी में ऑफिसर हैं।
नीति के मुताबिक, उनकी शादी में कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। वेडिंग सेरेमनी गुरुग्राम के एक गुरुद्वारे में हुई थी।
नीति ने बताया कि उनकी शादी इतनी जल्दबाजी में हुई कि उनकी दोनों बहनें तक इसमें शामिल नहीं हो सकीं। हालांकि कोरोना महामारी खत्म होने के बाद वो एक ग्रैंड रिसेप्शन सेलिब्रेट करेंगी।
नीति ने कहा कि 13 अगस्त को शादी करने का फैसला हमने 6 अगस्त को लिया था। इसके बाद मुझे अपनी शादी की तैयारी करने के लिए करीब 1 हफ्ते का समय मिला था।
नीति ने बताया कि शादी में हमारे अन्य परिवार वाले, दोस्त और कुछ करीबी लोग वर्चुअली इस शादी में शामिल हुए थे।
हनीमून पर जाने की बात को लेकर नीति ने कहा कि जब तक सबकुछ नॉर्मल नहीं हो जाता तब तक ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है। वो हनीमून पर जरूर जाएंगी लेकिन तब, जबकि वो लोगों के साथ शादी का सेलिब्रेशन कर लेंगी।
नीति ने अगस्त में सोशल मीडिया पर दुल्हन के लुक वाली फोटो शेयर की थी। तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने शादी की बात खुलकर नहीं लिखी थी, जिससे हर किसी को लगा कि ये महज किसी फोटोशूट की तस्वीरें हैं।
सगाई के मौके पर नीति बेहद खूबसूरत लग रही थीं। नीति जहां क्रीम कलर के लहंगे में दिखीं तो वहीं परीक्षित व्हाइट शेरवानी में नजर आए थे।
नीति टेलर ने अपना एक्टिंग करियर 2009 में टीवी सीरियल 'प्यार का बंधन' से शुरू किया था। इसके उन्होंने 'गुलाल' (2011), 'बड़े अच्छे लगते हैं' (2014), 'सावधान इंडिया' (2012), 'ये है आशिकी' (2013), 'हल्ला बोल' (2014), 'कैसी ये यारियां' (2015) सहित अन्य शो में काम किया है। उन्होंने साउथ की कुछ फिल्मों में भी काम किया है।