- Home
- Entertianment
- TV
- ससुराल पहुंची इश्कबाज एक्ट्रेस ने पहली बार रखा घर की रसोई में कदम, सभी के लिए बनाई ये स्पेशल डिश
ससुराल पहुंची इश्कबाज एक्ट्रेस ने पहली बार रखा घर की रसोई में कदम, सभी के लिए बनाई ये स्पेशल डिश
मुंबई. टीवी के पॉपुलर सीरियल इश्कबाज (ishqbaaz) में काम कर चुकी नीति टेलर (niti taylor) इस दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। नीति ने 13 अगस्त अपने मंगेतर परीक्षित बावा (parikshit bawa) के साथ सीक्रेट रूप से सात फेरे लिए थे। नीति ने अपनी शादी की खबर को एक महीने तक फैंस से छुपा कर रखा है। चार दिन पहले ही उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि वह अब सिंगल नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी शादी की फोटोज भी फैंस के साथ शेयर की हैं। नीति अपने ससुराल पहुंच गई है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर रसोई में काम करते फोटो और वीडियो शेयर किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
ससुराल की रसोई में काम करते हुए नीति रेड ऑरेंज कलर का सूट पहने दिखी। उन्होंने गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगा था।
नीति द्वारा शेयर की फोटोज में में उनके हाथों में मेहंदी भी साफ नजर आ रही है। वहीं, वीडियो में वे फटाफट हलवा तैयार करती दिख रही हैं।
बता दें कि नीति ने अपनी पहली रसोई की रस्म को पूरा करने के लिए ससुरालवालों के लिए सूजी का हलवा बनाया था।
फोटो शेयर करते हुए नीति ने लिखा कि ये मेरी पहली रसाई की फोटो है। रसोई में काम कर रही उनकी मुस्कान देखने लायक थी।
नीति टेलर ने एक पॉपुलर वेबसाइट से बातचीत में बताया कि उन्होंने 13 अगस्त को परीक्षित बावा से शादी कर ली है। शादी के लिए पहले अक्टूबर की डेट तय की गई थी, लेकिन कोरोना के हालत सुधरते नजर नहीं आ रहे थे तो कपल ने शादी की डेट को आगे बढ़ाना ठीक नहीं समझा।
कपल ने पहले 13 अगस्त को सगाई करने की प्लानिंग की थी, लेकिन बाद में हालात को देखते हुए इसी दिन शादी करने का फैसला किया। बता दें कि नीति के पति परीक्षित इंडियन आर्मी में ऑफिसर हैं।
नीति के मुताबिक, उनकी शादी में कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। वेडिंग सेरेमनी गुरुग्राम के एक गुरुद्वारे में हुई थी।
नीति ने बताया कि उनकी शादी इतनी जल्दबाजी में हुई कि उनकी दोनों बहनें तक इसमें शामिल नहीं हो सकीं। हालांकि कोरोना महामारी खत्म होने के बाद वो एक ग्रैंड रिसेप्शन सेलिब्रेट करेंगी।
नीति ने बताया कि शादी में हमारे अन्य परिवार वाले, दोस्त और कुछ करीबी लोग वर्चुअली इस शादी में शामिल हुए थे।