- Home
- Entertianment
- TV
- जसलीन मथारू को इस हालत में देख शॉक्ड रह गए थे लोग, लताड़ लगाते हुए बोले- लहंगा पहन लो वरना सास मारेगी
जसलीन मथारू को इस हालत में देख शॉक्ड रह गए थे लोग, लताड़ लगाते हुए बोले- लहंगा पहन लो वरना सास मारेगी
- FB
- TW
- Linkdin
हालांकि, जसलीन का ये कुछ कई लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने जमकर ताने मारे। एक यूजर ने लिखा- तुम अपना लहंगा पहनना भूल गई हो या तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है। वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक बनाते हुए लिखा- लहंगा पहनकर ससुराल जाओ वरना तुम्हारी सास तुमको बहुत मारेगी।
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह, ससुरालवाले बेहोश हो जाएंगे। एक ने लिखा- देसी ड्रेस को भी बदनाम कर दिया। एक अन्य बोला- इन लोगों ने हिंदू संस्कृति का मजाक बना रखा है, शर्म आनी चाहिए।
एक शख्स ने गुस्से में लिखा- ससुराल नहीं तू मेंटल अस्पताल जा। एक बोला- सास बहुत मारेगी ऐसे जाओगी तो। एक ने लिखा- जलोटा की दुल्हन। एक ने पूछा अनूप जलोटा बरात लेकर आए हैं।
आपको बता दें कि जब जसलीन ने भजन सिंगर अनूप जलोटा के साथ बिग बॉस 12 के घर में एंट्री मारी थी तो दोनों के अफेयर की खबरें खूब उड़ी थी। वैसे, दोनों की उम्र में 37 साल का अंतर है।
ये बात और है कि अनूप ने इन बातों को बेबुनियाद बताया था। अनूप ने जसलीन के साथ शादी की खबरों को सिरे से नकारा दिया था। साथ ही उन्होंने कहा कि वे खुद जसलीन के लिए परफेक्ट मैच ढूंढेंगे और सिंगर का कन्यादान करेंगे।
अनूप ने कहा था- जसलीन से मेरी शादी होना मेरे लिए अजीब सी खबर है। मैं और जसलीन के पिता उनके लिए परफेक्ट मैच ढूंढ़ रहे हैं। मैंने उन्हें एक पंजाबी लड़का सुझाया है जो कि कनाडा में रहता है।
इंटरव्यू के दौरान ही जसलीन ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्हें शादी के लिए कैसा लड़का चाहिए। जसलीन ने बताया है- 'मुझे ऐसा इंसान नहीं चाहिए कि जिसके पास बहुत पैसा हो या वो कोई प्रिंस चार्मिंग हो...मुझे कोई ऐसा इंसान चाहिए जो हमेशा मेरे साथ रहे। मेरे पिता हमेशा मुझसे कहते हैं कि ऐसे इंसान से शादी करना जो तुम्हारे बच्चों का अच्छा पिता बन सके। और मैं इसी चीज पर सबसे ज्यादा फोकस करती हूं। जिससे मुझे फील आए कि ये शख्स मेरे बच्चों का ख्याल रखने के लिए लायक है। मुझे ऐसे ही इंसान की तलाश है, मैं अच्छी मां बनना चाहती हूं।'
जब जसलीन बिग बॉस 12 से बाहर आई थी तो उन्होंने इंटरव्यू में अनूप और उनकी रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था - जब अनूप जलोटा को बिग बॉस ऑफर किया गया तो मैंने उनसे मेरा नाम देने के लिए कहा क्योंकि शो का कंसेप्ट 'विचित्र जोड़ी' था। मैं शो में गुरू-शिष्य जोड़ी के रूप में जाना चाहती थी लेकिन, एक गलती ने कंट्रोवर्सी को जन्म दे दिया। प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग के दौरान मैंने सलमान खान से मजाक में कह दिया कि मैं और अनूप पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वे ये सुनकर हैरान रह गए मैं इस बात को क्लियर कर सकूं उसके पहले ही उन्होंने नेशनल टीवी पर इसे अनाउंस कर दिया। मैं यह सुनकर दंग रह गई लेकिन बाद में इसी स्टोरी के साथ आगे बढ़ गई।
वहीं, जलोटा ने कहा था कि जब बिग बॉस में उनकी एंट्री हो रही थी तो वो नहीं जानते थे कि उन्हें जसलीन के साथ एक कपल के तौर पर दिखाया जाने वाला है। वह सोच रहे थे कि गुरु-शिष्य की जोड़ी की तरह शो में एंट्री होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जब जसलीन ने रिलेशन में होने की बात सलमान के सामने कही तो वह खुद भी दंग रह गए।
जसलीन ने 2013 में 'द डर्टी रिलेशन' से अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा जसलीन का डेब्यू एल्बम 'लव डे, लव डे' है। इसके अलावा वे लंबे समय तक बतौर सिंगर मीका सिंह के ग्रुप से भी जुड़ी रहीं और इस दौरान उन्होंने पूरे देश में कई शोज में परफॉर्म किया।