- Home
- Entertainment
- TV
- तारक मेहता..को लेकर छलका जेठालाल का दर्द, शो की क्वालिटी को लेकर दिलीप जोशी ने कही ये बात
तारक मेहता..को लेकर छलका जेठालाल का दर्द, शो की क्वालिटी को लेकर दिलीप जोशी ने कही ये बात
मुंबई। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah Chashmah) के सबसे पॉपुलर किरदारों में से एक जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने शो को लेकर काफी कुछ कहा है। दिलीप जोशी के मुताबिक ज्यादा एपिसोड दिखाने के चक्कर में शो की क्वालिटी गिरती जा रही है। स्टैंडअप कॉमेडियन सौरभ पंत के स्पेशल पॉड-कास्ट में बात करते वक्त जेठालाल ने कहा कि हर दिन एपिसोड डिलीवर करने के चक्कर में शो के राइटर्स पर भी काफी दवाब है, जिसका असर शो की गुणवत्ता पर साफ दिखाई दे रहा है।

रोजाना शो करने से गिरी क्वालिटी :
जेठालाल ने कहा कि मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि जब आप लंबे समय के लिए रोजाना शो करते हैं तो सारे के सारे एपिसोड एक ही लेवल के नहीं हो सकते। जहां तक कॉमेडी का सवाल है तो मुझे लगता है कि कुछ एपिसोड उस स्तर के नहीं रहे हैं।
हाल ही में शो के 3 हजार एपिसोड पूरे :
बता दें कि हाल ही में 24 सितंबर को तारक मेहता के 3000 एपिसोड्स पूरे हुए हैं। इस मौके पर दिलीप जोशी ने अपने किरदार को लेकर कहा था- यह किरदार निभाना मेरे लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है। इसने मुझे काफी कुछ दिया है। मैं इसके लिए अपने फैंस और शुभचिंतकों का आभारी हूं, जिन्होंने हमारा स्वागत कर हमें अपनी लाइफ का अहम हिस्सा बनाया है।
अब भी चल रही है दया बेन की खोज :
बता दें कि पिछले दिनों शो की स्टारकास्ट और प्रोड्यूसर असित मोदी डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में पहुंचे थे। इस दौरान जब कंटेस्टेंट रुतुजा जुन्नारकर ने दया भाभी के किरदार में परफॉर्मेंस दी तो वे एकदम असल दया भाभी (दिशा वाकाणी) की तरह लग रही थीं। असित मोदी ने उन्हें अपने शो में लेने की इच्छा जाहिर की थी।
अब तक 3026 एपिसोड हो चुके :
इसी साल 28 जुलाई को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 12 साल पूरे हुए हैं। अब तक इस शो के 3026 एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं। 2008 में शुरू हुए इस शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी हैं। अंजलि भाभी का किरदार अब सुनैना फौजदार निभा रही हैं।
लंबे समय से शो में नहीं हैं दया बेन :
दया बेन उर्फ दिशा वाकाणी पिछले 3 साल से शो का हिस्सा नहीं हैं। वे बेटी के जन्म के समय मैटरनिटी लीव पर गई थीं, तब से अब तक शो पर लौटी नहीं हैं। कई बार उनकी वापसी की अटकलें भी लगाई गईं, लेकिन अब तक कुछ भी तय नहीं हो पाया है।
इस वजह से दया बेन की वापसी पर फंसा है पेंच :
खबरों की मानें तो दिशा की वापसी को लेकर उनके पति मयूर की वजह से पेंच फंसा हुआ है। ऐसी भी खबरें हैं कि मयूर नहीं चाहते कि दिशा शो में वापसी करें। बीच में खबरें आई थीं कि दिशा के पति मयूर पड़िया ने एक्ट्रेस के लिए दिन में केवल 4 घंटे और महीने में सिर्फ 15 दिन काम की शर्त रखी थी, जिसे मेकर्स ने मानने से इनकार कर दिया था।
पुरानी अंजलि भाभी भी छोड़ चुकी हैं शो :
बता दें कि शो में 12 साल से ‘अंजलि भाभी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता ने भी हाल ही में शो को अलविदा कह दिया है। नेहा मेहता को शो में सुनैना फौजदार से रिप्लेस किया गया है। नेहा ने शो छोड़ने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो सेलिब्रिटी हैं इसलिए इस शो में थीं न कि इस शो की वजह से सेलिब्रिटी बनीं हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।