- Home
- Entertainment
- TV
- 41 साल की TV एक्ट्रेस ने शादी टूटने की बताई खौफनाक सच्चाई, 10 साल बर्दाश्त करने के बाद छोड़ा पति
41 साल की TV एक्ट्रेस ने शादी टूटने की बताई खौफनाक सच्चाई, 10 साल बर्दाश्त करने के बाद छोड़ा पति
मुंबई. 41 साल की टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (kamya panjabi) ने पिछले साल 2020 में एक बेटे के पिता और बिजनेसमैन शलभ डांग (shalabh dang) शादी की थी। लेकिन आपको बता दें कि शलभ से शादी करने से पहले काम्या ने 2003 में बिजनेसमैन बंटी नेगी (bunty negi) से शादी की थी। 10 साल साथ रहने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया। कपल की एक बेटी है आरा (aara), जो अब मम्मी के साथ ही रहती है। शादी टूटने के 8 साल बाद काम्या ने इस रिश्ते के खत्म होने की खौफनाक कहानी हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताई। उन्होंने बताया कि दस साल तक बंटी को बर्दाश्त करने के बाद आखिरकार उन्होंने अलग होने का फैसला लिया। उन्होंने यह भी कहा कि शादी बचाने बंटी को कई बार मौके देने के बाद भी कुछ भी ठीक नहीं हो पाया।

इंटरव्यू में काम्या ने पहली शादी में आई मुश्किलों के बारे में बताया- मैंने बंटी से अपनी शादी को 10 साल दिए। मैंने उसे बचाने के लिए बहुत कुछ किया। मैं अलग नहीं होना चाहती थी। मैंने हर चीज बर्दाश्त की। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
उन्होंने कहा- मैं खुश नहीं थी और काफी कमजोर महसूस करती थी। मैंने एक और मौका दिया और बंटी के पास गई। मैं बाद में पश्चताना नहीं करना चाहती थी कि मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश नहीं की। उसी दौरान आरा का जन्म हुआ। लेकिन इसके बाद भी चीजे सही नहीं हो पाई।
काम्या ने आगे कहा- मैंने अपने पेरेंट्स और दोस्तों से बात की। मेरे फ्रेंड्स चाहते थे कि मैं इसे खत्म कर दूं। मैंने इसे पूरी तरह से तब खत्म किया, जब बंटी का रोड एक्सीडेंट हुआ और वो बेड रेस्ट पर था। मैंने देखा कि मैं कितना कुछ कर रही हूं पर फिर भी वो मुझपर ध्यान नहीं दे रहा था। तब भी हमारी लड़ाईयां हो रही थीं, जब उसे पूरी तरीके से बेड रेस्ट लेने के लिए बोला गया था, और फिर एक ऐसा वक्त आया जब मुझे लगा कि चीजों को सही करने के लिए मुझे बाहर चले जाना चाहिए।
काम्या ने कहा- वो दिन मुझे आज भी याद है। मैंने किसी को नहीं बताया था। मैंने बस अपना हैंडबैग लिया और बाहर चली गई। मेरी मां घर आ गई और मेरी नामौजूदगी में उन्होने आरा का ध्यान रखा। मैं होटल में उस वक्त अकेले रही। मैंने बंटी का सही होने का वेट किया ताकि वो अपने रहने के लिए कोई दूसरी जगह ढूंढ सके।
बंटी के साथ वर्तमान में रिश्ते पर उन्होंने कहा- हम सौहार्दपूर्ण हैं। मैंने आरा को उसके पिता से कभी नहीं दूर रखा। मैंने उसे ये बताया है कि हमारी साथ में नहीं बनती है, लेकिन इतना नहीं बताया है कि हमारी लड़ाईयां किस बात पर होती थीं और वो कितनी बड़ी थीं। उसका बचपन अच्छा होना चाहिए और यहां तक बंटी ने भी इस बात को समझ लिया है। आरा बंटी से रोज मिलती है, वो घर आता है। बंटी और मैं फ्रेंड्स नहीं हैं, लेकिन हमारा एक काफी रिस्पेक्टफुल रिलेशनशिप है।
पहले पति से अलग होने के बाद काम्या ने बेटी को अकेले पाला। फिर उनकी जिंदगी में दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन शलभ डांग की एंट्री हुई। हालांकि, पहली शादी से मिले बुरे अनुभव के बाद काम्या दोबारा शादी करने के मूड में नहीं थी। लेकिन फिर उन्हें धीरे-धीरे शलभ से प्यार हो गया। कपल ने फरवरी 2020 में शादी कर ली।
काम्या ने बेबी प्लानिंग के सवाल पर कहा- शलभ और मैं बच्चे नहीं चाहते हैं। हमारे पास दो हैं। हम आरा और ईशान के साथ बहुत खुश हैं। अब हम अपनी लाइफ एन्जॉय करना चाहते हैं। आरा और ईशान बड़े हो गए हैं और अब उन दोनों की भी एक-दूसरे से अच्छी तरह से बॉन्डिंग होने लगी है।
शलभ के साथ शादी के एक साल के सफर के बारे में काम्या ने कहा- ये पूरा साल इस प्लानिंग में गुजर गया कि कौन मुंबई और कौन दिल्ली जा रहा है। यहां तक अभी भी शलभ दिल्ली में हैं। मैं एक डेली सोप एक्टर हूं, तो हमें पता नहीं है कि हम अगली बार कब मिलेंगे। कुछ प्लान नहीं कर सकते। हालांकि, हमारी शादी के तुरंत बाद ही लॉकडाउन हो गया था। इससे हमें एक-दूसरे के लिए टाइम मिला, लेकिन जल्द ही शलभ बिजी हो गए क्योंकि वो हेल्थकेयर इंडस्ट्री में हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।