छोटी बहू को बेइज्जत करने पर काम्या पंजाबी ने पति अभिनव को लताड़ा, एक्ट्रेस ने कह दी इतनी बड़ी बात
First Published Nov 27, 2020, 3:22 PM IST
मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss 14) में टीवी की छोटी बहू यानी रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) और उनके पति अभिनव शुक्ला के बीच मनमुटाव बढ़ता जा रहा है। हाल ही में बीबी पंचायत टास्क के बाद रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के बीच तीखी बहस देखने को मिली। यहां तक कि अभिनव पत्नी रुबीना दिलाइक पर बुरी तरह बरस पड़े थे। रुबीना पर भड़के अभिनव शुक्ला को लेकर अब एक्ट्रेस काम्या पंजाबी का रिएक्शन आया है। काम्या ने अभिनव को लगाई फटकार...

काम्या पंजाबी ने अपने ट्वीट में लिखा- अभिनव तुम बिग बॉस के घर में हो। ये रिएलिटी शो है ना कि तुम्हारा घर। तुम नेशनल टीवी पर हो इसलिए अपनी बीबी की सेल्फ रेस्पेक्ट का ध्यान रखो, क्योंकि यहां तुम दोनों को पूरी दुनिया देख रही है। बता दें कि काम्या ने टीवी सीरियल 'शक्ति : अस्तित्व के एहसास की' में रुबीना के साथ काम किया है।

दरअसल, बिग बॉस द्वारा दिए कैप्टेंसी टास्क में जैस्मिन भसीन-अली गोनी और रुबीना दिलैक -अभिनव शुक्ला को दो अलग-अलग टीम में बांट दिया गया। जिसके बाद रुबीना और जैस्मिन भसीन के बीच दरार देखने को मिली। इसके साथ ही रुबीना की अपने पति अभिनव शुक्ला से भी बहस हुई। शो के कंटेस्टेंट्स के गेम प्लान में बदलाव के चलते पति-पत्नी के बीच आपसी तनाव देखने को मिल रहा है।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?