- Home
- Entertainment
- TV
- 13 साल तक बनते-बिगड़ते रिश्ते के बाद हुई कपिल शर्मा की शादी, परेशान हो फिर खुद उठाया था ये कदम
13 साल तक बनते-बिगड़ते रिश्ते के बाद हुई कपिल शर्मा की शादी, परेशान हो फिर खुद उठाया था ये कदम
मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा (kapil sharma) आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं। उन्होंने 12 दिसंबर, 2018 को गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ (ginni chatrath) से शादी की थी। कपिल शर्मा और गिन्नी की शादी काफी सुर्खियों में रही थी। कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कपिल की लव स्टोरी काफी दिलचस्प और किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। कपिल को जब गिन्नी से प्यार हुआ था तब उनकी मां बेटे का रिश्ता लेकर गिन्नी के घर गई थीं, लेकिन गिन्नी की पिता ने मना कर दिया था। इसके बाद कपिल के हालात कुछ ऐसे बने कि उन्होंने भी गिन्नी से रिश्ता तोड़ दिया। लेकिन कहते है ना प्यार करने वालों की कभी हार नहीं होती तो यहां भी ऐसा ही हुआ। कपिल ने नाम, काम और फेम कमाया तो उन्हें उनका प्यार मिल ही गया। आज की बात करें तो कपिल इन दिनों ्पना शो द कपिल शर्मा शो होस्ट कर रहे हैं।

कुछ साल पहले कपिल और गिन्नी ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए पहली बार अपनी लव लाइफ के बारे में बताया। कपिल ने बताया था- 'मैंने एचएमवी कॉलेज जालंधर से पढ़ाई की है। मैं स्कॉलरशिप होल्डर था और थिएटर में नेशनल विनर था।
बात 2005 की है जब मैं आईपीजे कॉलेज में पढ़ रहा था तो पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्ट करता था। मैं स्टूडेंट्स का ऑडिशन लेने गिन्नी के कॉलेज गया। गिन्नी भी ऑडिशन देने आईं और यहीं हमारी पहली मुलाकात हुई थी'।
कपिल ने बताया था - 'उस वक्त गिन्नी 19 और मैं 24 साल का था। लड़कियों के ऑडिशन लेने के दौरान मैं गिन्नी से काफी इम्प्रेस हुआ। मैंने उसे ही लड़कियों के ऑडिशन लेने को कह दिया। जब हमने रिहर्सल शुरू की तो वो मेरे लिए खाना लेकर आने लगी। मुझे लगा कि ये सब वो मुझे रिस्पेक्ट देने के लिए कर रही हैं'।
गिन्नी ने बताया था- 'कपिल को देखते ही मैं उन्हें लाइक करने लगी थी। और इसीलिए मैं उनके लिए खाना लेकर आती थी'। कपिल ने बताया था- 'एक दोस्त ने बताया कि गिन्नी तुझे लाइक करती हैं लेकिन मुझे यकीन नहीं हुआ। एक दिन मैंने खुद ही गिन्नी से पूछा - क्या तुम मुझे लाइक करतीं हो और उसने कहा हां'।
कपिल ने बताया था- 'गिन्नी मुझसे काफी इम्प्रेस थी क्योंकि उसने मुझे बहुत कम उम्र में काम करते देखा था। और हमारे बीच काफी अच्छी ट्यूनिंग बैठ गई थी। फिर मैं मुंबई आ गया लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन देने के लिए। लेकिन मैं रिजेक्ट कर दिया गया। मैं मायूस हो गया।
उन्होंने बताया था- मैंने फोनकर गिन्नी को कहा मुझे कभी कॉल मत करना। मैंने दोस्ती तोड़ दी क्योंकि इस दोस्ती का कोई फ्यूचर नहीं था। वो फाइनेंशियली मुझसे ज्यादा अच्छे घर से थी। और हमारी कास्ट भी अलग थी। मैंने दोबारा लॉफ्टर चैलेंज के लिए ऑडिशन दिया और मैं सिलेक्ट हो गया। गिन्नी ने मुझे फोन करके बधाई दी।
कपिल ने बताया था- जब मैंने कमाना शुरू किया तो मेरी मां शादी का प्रपोजल लेकर गिन्नी के पापा के पास गई। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। फिर मैं अपने काम में बिजी हो गया और ये अपनी एमबीए की पढ़ाई में।
फिर मैं मुंबई में सेटल हो गया और मेरी लाइफ में काफी बदलाव आए। फिर मुझे अहसास हुआ कि इतना कुछ हुआ है लेकिन इसने मुझे कभी डिस्टर्ब नहीं किया। इतना पैशेंस किसी में नहीं देखा मैंने। जब लाइफ में गड़बड़ चल रही थी उसी वक्त मैंने तय किया कि यही शादी करने का सही वक्त है।
गिन्नी ने बताया था- कपिल बहुत ही केयरिंग पर्सन है। इसके जैसा दूसरा कोई नहीं है और इससे बेहतर मुझे कोई मिल भी नहीं सकता। यदि वो अपनी मां और बहन को प्यार करते हैं तो अपनी पार्टनर को तो प्यार करेंगे ही।
कपिल और गिन्नी एक बेटी अनायरा के पेरेंट्स है। बेटी का जन्म 10 दिसंबर 2019 को हुा था। खबरों की मानें तो कपिल दोबारा पिता बनने है। हालांकि, अभी उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।