- Home
- Entertainment
- TV
- 23 साल पुरानी इस फोटो को देखकर क्या पहचान सकते हैं इन 3 में से कौन सा है आपका फेवरेट कॉमेडियन
23 साल पुरानी इस फोटो को देखकर क्या पहचान सकते हैं इन 3 में से कौन सा है आपका फेवरेट कॉमेडियन
मुंबई. एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का प्रसारण नहीं हो रहा है। फिलहाल, कोरोना की वजह से मुंबई में किसी भी शो और फिल्म की शूटिंग नहीं हो रही है। ऐसे में कपिल अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि कपिल के घर फरवरी में बेटा हुआ था तभी से उन्होंने अपने शो में ब्रेक ले लिया था। हाल ही में कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। सामने आई इस फोटो में से कपिल कौन से है यह पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। कपिल ने फोटो शएयर कर बताया कि यह 23 साल पुरानी फोटो है।

कपिल शर्मा ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- बस मुझे हाल ही में अपनी 23 साल पुरानी फोटो मिली। श्री गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी में ये हमारे नाटक अजादी के प्रदर्शन को खत्म करने के बाद की फोटो है। मैंने अपने साथियों के साथ अपनी ये फोटो दाढ़ी को हटाने के बाद क्लिक की थी और दाढ़ी की गोंद अभी भी मेरे चेहरे पर है। मेरी पॉकेट हमेशा खाली रहती थी, लेकिन मेरे चेहरे पर मुस्कान हमेशा रहती थी। मैंने सोचा अपनी ये 23 साल पुरानी फोटो आप सभी के साथ शेयर करू। आशा है कि आप सभी सुरक्षित होंगे।
कपिल ने फोटो शेयर कर फैन्स को पहचानने का एक टास्क दिया है। वैसे, अगर आप नहीं पहचान पाए कि कपिल कौन हैं तो बता दें कि वे इस फोटो में बीच में खड़े हैं और उन्होंने सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई हैं।
बता दें कि कपिल का जन्म 2 अप्रैल 1981 में पंजाब में हुआ था। उनका असली नाम शमशेर सिंह है। लाफ्टर चैलेंज 3 जीत कर लाइमलाइट में आए थे। लाफ्टर चैलेंज 3 को जीतने पर उन्हें 10 लाख की प्राइज मनी भी मिली थी। और कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने इन्हीं रुपयों से अपनी बहन की शादी की थी।
कपिल ने हिंदी कॉमेडी शो के अलावा कई पंजाबी शो भी किए हैं। वे 9 लॉफ्टर शोज के विनर रह चुके हैं। कपिल का अपना शो है द कपिल शर्मा शो, जो आज घर-घर में पॉपुलर है।
फेमस होने के बाद कपिल की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था जब उनका शो फ्लॉप होने लगा था। इसके बाद वे शराब पीने के आदी हो गए थे। उन्हें रीहैब सेंटर तक भर्ती करवाना पड़ा था। इस दौरान उनका वजन भी काफी बढ़ गया था।
कपिल ने कॉमेडी शो के अलावा दो बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। कपिल ने किस किस को प्यार करूं और फिरंगी फिल्मों में काम किया है।
कपिल के कॉमिक टाइमिंग के कारण ही उनका शो काफी हिट रहा है। उन्हें फोर्ब्स की सबसे अमीर भारतीय टीवी सेलिब्रिटी लिस्ट 2017 में 17वां स्थान मिला था।
वैसे, कपिल नखरे दिखाने के लिए भी मशहूर है। उन्होंने एक बार एक अवॉर्ड शो होस्ट करने के लिए 1.25 करोड़ मांगे थे। उन्होंने अपने ही शो में कई स्टार्स को काफी इंतजार भी करवाया है। इनमें अजय देवगन, श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और शाहरुख खान जैसे सेलेब्स भी शामिल है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।