- Home
- Entertianment
- TV
- रमन भल्ला ने पहली बार दिखाया 1 साल की बेटी का चेहरा, बाप-बेटी की क्यूटनेस देख लोग बोले- रब दी मेहर
रमन भल्ला ने पहली बार दिखाया 1 साल की बेटी का चेहरा, बाप-बेटी की क्यूटनेस देख लोग बोले- रब दी मेहर
- FB
- TW
- Linkdin
इस तस्वीर में करण की बेटी स्माइल देते हुए बेहद क्यूट लग रही है। हालांकि बाप-बेटी की इस तस्वीर में अंकिता भार्गव नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में अंदाज लगाया जा सकता है कि ये खूबसूरत तस्वीर उन्हीं ने क्लिक की है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए करण पटेल ने लिखा- जब भी मैं अपनी आंखें बंद करता हूं तो मुझे केवल मेरा प्यार नजर आता है। मेरी बेटी रब दी मेहर है। करण पटेल के फैंस भी उनकी इस तस्वीर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा- फाइनली, मेहर का चेहरा देखा। कितनी क्यूट है बिटिया। वहीं एक और शख्स ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- बाप-बेटी की जोड़ी बेस्ट है। बता दें कि करण और अंकिता ने बेटी मेहर का फर्स्ट बर्थडे घर पर ही सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई थीं, जिनमें मेहर सफेद फ्रॉक में किसी गुड़िया की तरह लग रही थीं।
इससे पहले बेटी के बर्थडे पर फोटो शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा था- मेरी चिड़िया, मां के रूप में मुझे चुनने के लिए तुम्हारा धन्यवाद। मैं वो सबकुछ तुम्हारे लिए करूंगी, जो मैं कर सकती हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि आगे भी सभी जन्मों में तुम्हें अपनी बेटी के रूप में पाऊं।
बता दें कि अंकिता भार्गव पिछले साल दिसंबर में ही बेटी मेहर की मां बनीं। बेटी के जन्म के करीब 12 दिन बाद कपल ने उसकी पहली झलक दिखाई थी। बेटी की फोटो शेयर करते हुए करण ने लिखा था- मैरी क्रिसमस, रब दी मेहर।
करण और अंकिता की शादी 2015 में गुजराती रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के 4 साल दोनों पहली बार पेरेंट्स बने। सालभर पहले भी करण पटेल की पत्नी प्रेग्नेंट हुई थीं लेकिन 5 महीने में ही उनका मिसकैरेज हो गया था।
अंकिता भार्गव जून, 2018 में 4 महीने की प्रेग्नेंट थीं। बच्चे के आने की खुशी में कपल ने बेबी बंप के साथ फोटोशूट भी कराया था। यही नहीं, अंकिता ने मेडिटेशन क्लास, पिलाटे और ज्यादा से ज्यादा वॉक करना भी शुरू कर दिया था ताकि उनकी पहली डिलीवरी नॉर्मल हो सके। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। 20 जून, 2018 को उनका मिसकैरेज हो गया था।
अंकिता की डिलिवरी नवंबर में होने वाली थी और करण इसे लेकर बहुत एक्साइटेड थे। अप्रैल में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की अनाउंसमेंट की थी। हालांकि मिसकैरेज के बाद करण ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'अब हम इस घटना से धीरे-धीरे उबर रहे हैं। ये एक फिल्म थी जो रिलीज नहीं हो पाई लेकिन शो हमेशा चलते रहना चाहिए'।
अंकिता और करण ने 3 मई 2015 को मुंबई में गुजराती रीति रिवाज से शादी की थी। बता दें, अंकिता ने 'संजीवनी' (2002), 'देखा एक ख्वाब' (2011-12), 'एक नई पहचान', 'सजदा तेरे प्यार में', 'रिपोर्टर्स' (2013), 'जीवनसाथी' और 'ये प्यार ना होगा कम' जैसे सीरियल्स में काम किया है।
करन पटेल ने करियर की शुरुआत 2000 में आए सीरियल 'कहानी घर-घर की' में विज्ञात के रोल से की थी। इसके बाद करन 'कसौटी जिंदगी की', 'केसर', 'काव्यांजलि', 'कसम से', 'करम अपना-अपना' और 'कस्तूरी' जैसे सीरियल्स में भी नजर आए।