- Home
- Entertainment
- TV
- 'कसौटी जिंदगी के' की 'कोमालिका' खुद को फिट रखने के लिए जिम में घंटों बहा रहीं पसीना, फोटोज
'कसौटी जिंदगी के' की 'कोमालिका' खुद को फिट रखने के लिए जिम में घंटों बहा रहीं पसीना, फोटोज
मुंबई. टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' में कोमोलिका के रोल से सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों खुद को फिट रखने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने रेड कलर का जिम आउटफिट पहना हुआ है और जमकर मेहनत करती दिख रही हैं। 32 की उम्र में भी वे काफी कम उम्र की एक्ट्रेस लगती हैं।
| Published : Nov 08 2019, 10:43 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
ठंड में तो अच्छे-अच्छे लोगों सुबह उठने में आलस करते हैं, लेकिन हिना पर फिटनेस के आगे ठंड का भी असर बेअसर हो गया है। ठंड में भी उनका स्वैग कम नहीं हुआ है।
25
हिना 'कसौटी जिंदगी के' अलावा टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
35
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर जिम में वर्क आउट और योगा की फोटोज शेयर करती हैं, जिससे उनके फिटनेस फॉलोवर्स एक्ट्रेस की खूब तारीफ भी करते हैं।
45
बहरहाल, कुछ समय पहले हिना को लेकर खबर आई थीं कि उन्होंने 'कसौटी जिंदगी के' में काम करने से मना कर दिया है और बॉलीवुड की ओर रुख कर रही हैं।
55
हालांकि, फिर बाद में उनके शो में वापसी की भी खबरें आई थीं।