- Home
- Entertainment
- TV
- पिचके गाल, बिखरे बाल और ऐसी हो गई 'कसौटी जिंदगी..' के अनुराग बसु की हालत, पहचानना हुआ मुश्किल
पिचके गाल, बिखरे बाल और ऐसी हो गई 'कसौटी जिंदगी..' के अनुराग बसु की हालत, पहचानना हुआ मुश्किल
मुंबई. कोरोना की वजह से अभी भी लोग दहशत में है। इस वायरस का असर अभी भी कम नहीं हुआ है। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा को लेकर अहम कदम उठा रही है। महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एकता कपूर (ekta kapoor ) के मोस्ट पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की (kasautii zindagii kay) में अनुराग बसु का रोल प्ले करने वाले सीजेन खान (cezanne khan) की कुछ चौंकाने वाली फोटोज सामने आई है, जिन्हें देखकर उन्हें पहचान पाना तक मुश्किल हो रहा है। सामने आई फोटोज में सीजेन के गाल पिचके और बाल बिखरे नजर आ रहे हैं। उनकी ये फोटोज उनके फैन पेज पर वायरल हो रही है।

आपको बता दें कि सीजेन 43 साल के है और खबरों की मानें तो वे जल्दी ही अपनी गर्लफ्रेंड से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी गर्लफ्रेंड अमरोहा (यूपी) से है। वैसे, तो वे 2020 में ही शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी।
सीजेन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी होने वाली दुल्हन से उनकी मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई। उसे खाना बनाना बेहद पसंद है। उनके हाथ की बनी बिरियानी उन्हें काफी पसंद है।
उन्होंने स्क्रीन पर वापस आने के बारे में बात करते हुए कहा कि हालांकि उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला था लेकिन वह इस शो को साइन करने के लिए उत्सुक नहीं थे। उन्होंने यह भी बताया कि वे किस तरह के शो करना चाहते हैं। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि एक्टिंग में काफी गेप आ गया है लेकिन वे आर्थिक रूप से प्रभावित नहीं हुए थे।
उन्होंने कहा- कई लोगों ने सोचा कि मैंने इंडिया छोड़ दिया है लेकिन ऐसा नहीं है मैं हमेशा यहीं था और नए प्रोजेक्ट के चर्चा कर रहा था। लेकिन अब मुझे पहले जैसी तवज्जों नहीं दी जाती है। लेकिन मुझे जो भी फेम मिला वो कसौटी जिंदगी की से ही मिला इसके लिए मैं एकता कपूर का शुक्रगुजार हूं।
उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था- वह ज्यादातर वक्त दुबई में बिताते हैं जहां छह हफ्तों तक शूटिंग चलती रहती है। इसके अलावा वह न्यूयॉर्क सिटी में अपने बिजनेस पर भी फोकस कर रहे हैं। आपको बता दें कि कसौटी जिंदगी की के बाद सीजेन ने पाकिस्तानी सीरियल पिया के घर जाना है में काम किया। इसमें उनके अलावा करणवीर बोहरा, दिपानीता शर्मा, इमरान अब्बास नकवी भी नजर आए थे। इसके अलावा वे एक और पाकिस्तानी सीरियल'सिलसिले चाहत के में भी नजर आए।
सीजेन खान को एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की ने रातों रात स्टार बना दिया था। इससे पहले वे कलीरे, हसरतें, पलछिन में काम कर चुके थे। उनका परिवार मूल रूप से अफगानिस्तान से ताल्लुक रखता है। उनकी मां के रिश्तेदार कराची में रहते हैं। उनकी परवरिश और पढ़ाई मुंबई में हुई है। कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी।
आपको बता दें कि कसौटी जिंदगी की में काम करते-करते वे प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी को डेट करने लगे थे। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- हां, श्वेता मेरा अतीत हैं और मैं आगे बढ़ गया हूं। पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ हुआ है, जिसकी वजह से हम दोनों दूर हो गए। श्वेता तिवारी मेरी पहली और आखिरी गलती थीं। मैं किसी भी तरह से श्वेता के नजदीक आने की कोई कोशिश नहीं करूंगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।