- Home
- Entertianment
- TV
- क्या इस शख्स ने कर रखा है अमिताभ बच्चन पर पूरी तरह से कंट्रोल, इसके बिना एक शब्द नहीं बोल पाते बिग बी
क्या इस शख्स ने कर रखा है अमिताभ बच्चन पर पूरी तरह से कंट्रोल, इसके बिना एक शब्द नहीं बोल पाते बिग बी
मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से अभी भी दहशत बनी हुई है। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। वहीं, टीवी के कुछ रियलिटी शोज भी शुरू हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) टीवी के उन गिनेचुने शोज में से एक है, जिसने लोगों की जिंदगी बदलकर रख दी। शो को अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) होस्ट करते हैं। शो के दौरान अक्सर अमिताभ जबरदस्त हिंदी और उर्दू के शब्दों का इस्तेमाल करते सुनाई देते हैं। उनके मुंह से निकले ये शब्द इस शो को और भी दिलचप्स बना देते हैं। उनके इस अंदाज को ही शो की सफलता का राज माना जाता है।
- FB
- TW
- Linkdin
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस खेल का जादूगर अमिताभ नहीं बल्कि कोई और है, जो कैमरे के पीछे बैठकर इस शो को हिट बना रहा है।
आपको कौन बनेगा करोड़पति से जुड़े एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी बात खुद बिग बी भी नहीं काट पाते हैं।
बता दें कि इसी शख्स की बताई हर लाइन को अमिताभ कैमरे के सामने बोलते हैं। हम बात कर रहे हैं केबीसी 12 के राइटर आरडी तैलंग (rd tailang) की, जो इस शो के हर डायलॉग में जादू फूंक रहे हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मध्य प्रदेश के आरडी तैलंग 2000 से लेकर अब तक केबीसी के साथ जुड़े हुए हैं। बीते 20 सालों से वे शो के लिए स्क्रिप्ट लिखते हैं।
तैलंग ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुंबई में मुझे काम मिल सकता है। मैंने एक पत्रकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। 1995 में मैंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। उसके बाद लेखन में अपना हाथ आजमाया। लोग राइटर्स को इज्जत देते हैं। मैंने भी ठान लिया कि अब तो एक राइटर ही बनना है। 2000 में मुझे कौन बनेगा करोड़पति शो के साथ जुड़ने का मौका मिला।
तैलंग ने बताया था- बिग बी के साथ काम करते हुए मुझे 20 साल हो चुके हैं। इतना समय काम करने के बाद भी मुझे उनसे डर लगता है। मैं अक्सर अपने डायलॉग अमिताभ के पास लेकर जाता हूं। वो बड़ी ही गंभीरता के साथ स्क्रिप्ट पढ़ते हैं। इस दौरान मुझे ये डर रहता है कि आगे क्या होने वाला है।
शो के अजीबोगरीब शब्दों को बारे में उन्होंने कहा कि कौन बनेगा करोड़पति की भाषा लोगों को अटपटी लगती है। स्क्रिप्ट में हम काफी रोचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। चकोटी महामनी, सुईमुई, घड़ियाल बाबू, श्रीमती टिकटिकी, मिस चलपड़ी, कंप्यूटर महोदय, चोटी की कोटी, ताला लगा दें, कंप्यूटर जी ये शब्द लोगों को खूब पसंद आते हैं।
बता दें कि आरडी तैलंग ने टीवी के लिए लिखने की शुरुआत मूवर्स एंड शेकर्स प्रोग्राम के साथ की और शेखर सुमन के लिए लिखना शुरू किया था। उन्होंने म्यूजिकल गेम शोज, अवार्ड शोज, टैलेंट शोज तक सब कुछ लिखा है।